डोईवाला;
गुमशुदा बच्चे को 7 घंटे केभीतर ढूंढ लायी रानी पोखरी पुलिस , माँ-बाप को सकुशल सौंपा
बीती 17 मई को करीब रात्रि 11: 00 बजे मुन्नी देवी पत्नी सुमेर सिंह निवासी दोनाली रानीपोखरी ने हाजिर थाना आकर बताया कि मेरा बेटा शुभम पुत्र सुमेर सिंह उम्र करीब 9 वर्ष समय करीब 19: 00 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चले गया है, जिस पर थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी तलाश किया, तथा उक्त बच्चे की गुम होने की सूचना RT सेट से ऋषिकेश कंट्रोल को दी, रानीपोखरी पुलिस के अथक प्रयास से गुमशुदा बच्चा शुभम उपरोक्त को अभिनंदन होटल भानियावाला थाना डोईवाला क्षेत्र से आज दिनांक 18.05.19 को समय 02:45 बजे प्रातः (कुल 07 घंटे) मैं गुमशुदा बच्चा शुभम को सकुशल बरामद कर की उसकी माता मुन्नी देवी उपरोक्त के सही सलामत सुपुर्द किया गया! गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई।
उत्तराखंड मित्र पुलिस की क्षेत्रीय जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-Si इंद्र सिंह बिष्ट
2- का0 1193 विशाल
3- का0 749 विपिन
4- का0 1692 संजय जोशी
गुमशुदा बच्चे को 7 घंटे केभीतर ढूंढ लायी रानी पोखरी पुलिस , माँ-बाप को सकुशल सौंपा
बीती 17 मई को करीब रात्रि 11: 00 बजे मुन्नी देवी पत्नी सुमेर सिंह निवासी दोनाली रानीपोखरी ने हाजिर थाना आकर बताया कि मेरा बेटा शुभम पुत्र सुमेर सिंह उम्र करीब 9 वर्ष समय करीब 19: 00 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चले गया है, जिस पर थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी तलाश किया, तथा उक्त बच्चे की गुम होने की सूचना RT सेट से ऋषिकेश कंट्रोल को दी, रानीपोखरी पुलिस के अथक प्रयास से गुमशुदा बच्चा शुभम उपरोक्त को अभिनंदन होटल भानियावाला थाना डोईवाला क्षेत्र से आज दिनांक 18.05.19 को समय 02:45 बजे प्रातः (कुल 07 घंटे) मैं गुमशुदा बच्चा शुभम को सकुशल बरामद कर की उसकी माता मुन्नी देवी उपरोक्त के सही सलामत सुपुर्द किया गया! गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई।
उत्तराखंड मित्र पुलिस की क्षेत्रीय जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-Si इंद्र सिंह बिष्ट
2- का0 1193 विशाल
3- का0 749 विपिन
4- का0 1692 संजय जोशी
एक टिप्पणी भेजें