हरिद्वार :
जिले के ब्लॉक बहादराबाद स्थित रोहलकी किशनपुर गांव में चोरों ने कमाल ही कर दिखाया ,गांव का ट्रांसफार्मर ही चुरा लिया हुआ यूं कि कल रात्रि आधी रात आंधी तूफान के समय ,जब सभी अपने घरों में रहे होंगे ।
चोरों के गैंग ने अत्मलपुर बोंगले से रोहलकी किशनपुर आने वाले मार्ग पर नाले के समीप रखे 250 किलो वाट के ट्रांसफार्मर की सप्लाई की तारे काटकर, फुरसत में घटना को अंजाम देते हुए , ट्रांसफार्मर से सभी सामान चोरी कर लिया ।
चोर संख्या में तीन या चार रहे होंगे तभी उन्होंने आराम से ट्रांसफार्मर को पूरा खुला और उसके अंदर का कॉपर निकाल कर ले गए । ग्रामीणों में घटना को लेकर अत्यंत रोष है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटना से बिजली विभाग भी संदेह के घेरे में आता है. ऐसी घटना क्षेत्र में पहल बार हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए,
क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर से बात करने पर हमें पता चला किउन्हें इसकी सूचना सुबह ही प्राप्त हुई है ग्राम प्रधान के द्वारा सूचित किए जाने पर अब वे इसकी रिपोर्ट लिखवाने थाने में जाएंगे ।
उन्होंने कहा है कि इस ट्रांसफार्मर से अनेक ग्रामीण परिवारों को और क्षेत्र को बिजली सप्लाई होती है आंधी का फायदा उठाकर कम से कम चार पांच लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है ।
तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही विभाग सप्लाई बनाने जारी रखने पर भी कार्य कर रहा है।
जिले के ब्लॉक बहादराबाद स्थित रोहलकी किशनपुर गांव में चोरों ने कमाल ही कर दिखाया ,गांव का ट्रांसफार्मर ही चुरा लिया हुआ यूं कि कल रात्रि आधी रात आंधी तूफान के समय ,जब सभी अपने घरों में रहे होंगे ।
चोरों के गैंग ने अत्मलपुर बोंगले से रोहलकी किशनपुर आने वाले मार्ग पर नाले के समीप रखे 250 किलो वाट के ट्रांसफार्मर की सप्लाई की तारे काटकर, फुरसत में घटना को अंजाम देते हुए , ट्रांसफार्मर से सभी सामान चोरी कर लिया ।
चोर संख्या में तीन या चार रहे होंगे तभी उन्होंने आराम से ट्रांसफार्मर को पूरा खुला और उसके अंदर का कॉपर निकाल कर ले गए । ग्रामीणों में घटना को लेकर अत्यंत रोष है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटना से बिजली विभाग भी संदेह के घेरे में आता है. ऐसी घटना क्षेत्र में पहल बार हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए,
उन्होंने कहा है कि इस ट्रांसफार्मर से अनेक ग्रामीण परिवारों को और क्षेत्र को बिजली सप्लाई होती है आंधी का फायदा उठाकर कम से कम चार पांच लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है ।
तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही विभाग सप्लाई बनाने जारी रखने पर भी कार्य कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें