ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला मे डीएसबी स्कूल के समीप कैनाल रोड पर रविवार को एक चलती कार ने अचानक आग लग गयी। कार मे बैठे दम्पति ने किसी तरह कार से बाहर निकल कर जान बचायी ।
जानकारी के मुताबिक ढालवाला निवासी दर्शन चन्द्र रमोला पुत्र भरत चन्द्र रमोला अपनी पत्नी के साथ कैनाल रोड स्थित रघुवीर सिंह मेहर के यहां आये हुये थे । देर शाम वह ढालवाला अपने घर लौट रहे थे ।
जिसमें कैनाल रोड पर अचानक उनकी कार(वाहन संख्या UP07K. 7904) मे आग लग गयी । दोनों दम्पति किसी तरह कार से बाहर निकले ।
जब तक वह कुछ समझ पाते पूरी कार आग की चपेट मे आ गयी । सूचना पाकर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुँचा तो तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी ।
एक टिप्पणी भेजें