Halloween party ideas 2015


बाबा केदार व बद्रीनाथ दर्शन के बाद पीएम मोदी पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट--

पीएम मोदी को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर विदाई देने के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहे ।

विदाई मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने वायु सेना के विमान से दिल्ली के लिए  प्रस्थान किया।
हर हर महादेव  के नारे लगाते हुए सुबह केदार धाम में पीएम मोदी ने  जनता का अभिवादन  स्वीकार किया।



प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आज ध्यान के पश्चात मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि  अध्यात्म की इस धरती पर उनका आगमन होता रहता है. आपदा आने के बाद मन में जो कसक रह गयी थी ,उसे ही पूरी करने के लिए प्रयत्नशील रहता हूँ. जब भी समय मिलता है केदारनाथ  के पुनर्निर्माण कार्यों  का जायजा किसी न किसी माध्यम के द्वारा लेता रहता हूँ.उन्होंने कहा कि  केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य करना टैंट कठिन है मात्र २ या तीन माह ही कार्य हेतु मिल पाते है. निचले तापमान पर कार्य करना कर्मियों और अधिकारीयों के लिए भी कठिन है.





कल ध्यान गुफा में बीते हुए समय के बारे में उन्होंने कहा कि  वहां से बाबा के दर्शन हर समय होते रहते है.
उन्होंने कहा  कि  चुनाव आयोग का आभार है जो उन्हें दो दिन का समय दिया. मीडिया का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा  कि   चुनाव में भी दबाव में कार्य करने  के बावजूद उनके लिए समय निकालने का धन्यवाद।

प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार  कहा  कि  जनता को सन्देश देना चाहता हूँ कि  केदारनाथ यात्रा सुरक्षित है. मेरी इस यात्रा का उद्देश्य विकास और  पर्यटन  को बढ़ावा देना है.

प्रधानमंत्री ने कहा  कि वे बाबा से कुछ नहीं मांगते क्योंकि उन्होंने उन्हें देने वाला बनाया है. केदारनाथ के दर्शनों के पश्चात  पीएम मोदी  श्रीबद्रीनाथ धाम भी गए।  वहां उनहोने पूजा अर्चना की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.