दूधली :
डोईवाला स्थित दूधली निवासी समाजसेवी अजय ने बताया कि फरवरी माह ,2019 में हमारी जानकारी में आया कि दुधली पँचायत के मोहम्मपुर बड़कली गाँव में डेढ़ साल से एक नाबालिक बच्चा वन गुजर के पास रह रहा है।
यह बच्चा मानसिक रूप से ठीक नही था,गाँव के जागरूक लोगों श्री अमर सिंह नेगी व अन्य लोगो ने मुझे बताया तो राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती उषा नेगी मेरे द्वारा फोन पर अवगत कराया गया।
जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन वाले मौके पर पहुँचे अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष बच्चे को पेश किया गया, कुछ समय बच्चा वन गुजर के पास जिम्मेदारी के साथ पुनः वापस भेजा गया।
काफी खोजबीन और मशक्क्त के बाद बच्चे के मामा मिले, जिसने माँ -पिता को सूचना दी और बाद में बच्चे को वापस पहुँचाया जा सका। लड़का बिजनौर के पास के किसी गाँव का था।
अगर आपको भी कोई बच्चा मिलता है तो तत्काल 1098 पर कॉल करके सूचना दें।
डोईवाला स्थित दूधली निवासी समाजसेवी अजय ने बताया कि फरवरी माह ,2019 में हमारी जानकारी में आया कि दुधली पँचायत के मोहम्मपुर बड़कली गाँव में डेढ़ साल से एक नाबालिक बच्चा वन गुजर के पास रह रहा है।
यह बच्चा मानसिक रूप से ठीक नही था,गाँव के जागरूक लोगों श्री अमर सिंह नेगी व अन्य लोगो ने मुझे बताया तो राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती उषा नेगी मेरे द्वारा फोन पर अवगत कराया गया।
जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन वाले मौके पर पहुँचे अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष बच्चे को पेश किया गया, कुछ समय बच्चा वन गुजर के पास जिम्मेदारी के साथ पुनः वापस भेजा गया।
काफी खोजबीन और मशक्क्त के बाद बच्चे के मामा मिले, जिसने माँ -पिता को सूचना दी और बाद में बच्चे को वापस पहुँचाया जा सका। लड़का बिजनौर के पास के किसी गाँव का था।
अगर आपको भी कोई बच्चा मिलता है तो तत्काल 1098 पर कॉल करके सूचना दें।
एक टिप्पणी भेजें