Halloween party ideas 2015

  देहरादून;

"उत्तराखंड रक्षा अभियान" के प्रदेश यूथ संयोजक संदीप खत्री के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री  उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया  गया।
      जिसमें  "उत्तराखंड रक्षा अभियान" के कार्यकर्ताओं  ने  मांग रखी है कि देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा शुरू हो गई है। और श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ देवभूमि के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ की मोक्ष के उद्देश्य से यात्रा करते हैं। इसके लिए काफी समय पहले से ही तैयारियां कर लेते हैं और घर के भोजन में लहसुन प्याज और मांस मदिरा का सेवन प्रतिबंधित कर लेते हैं।
परंतु देवभूमि उत्तराखंड में ऋषिकेश पार करते ही श्रद्धालुओं को प्रत्येक स्थान पर शराब और मांस की दुकानें और साथ ही हलाल के बूचड़खाने नजर आते हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचती है। अतः "उत्तराखंड रक्षा अभियान" इन दुकानों को यात्रा मार्ग से हटाने की पुरजोर मांग करती है। "

उत्तराखंड रक्षा अभियान" के प्रदेश युथ संयोजक संदीप खत्री के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को भेजा साथ ही "उत्तराखंड रक्षा अभियान" के संस्थापक एवं संरक्षक स्वामी दर्शन भारती जी ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग पर गौर नहीं करेगी तो हमारे द्वारा अनशन और आंदोलन किया जाएगा।

प्रदेश संयोजक हरिकृष्ण कीमोठी ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और जोरदार नारेबाजी करी। ज्ञापन देने मैं मुख्य रूप से स्वामी दर्शन भारती जी, हरिकृष्ण किमोठी, संदीप खत्री, सुरेंद्र नौटियाल, जिला संयोजक रष्टी सिंह, मुकुल तोमर, रंजीत ठाकुर, मुन्ना बजरंगी, जगदीप, वैभव, अमन पुंडीर, मनीष, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, सौरभ, राहुल, अनिरुद्ध, रंजीत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.