डोईवाला :
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपराध अनुसंधान विभाग खंड देहरादून के विशेष अन्वेषण दल(SIT) द्वारा की गई थी।
SIT टीम द्वारा जांच में रा0 उ0 प्रा0 वि0 सुनार गांव खंड डोईवाला देहरादून में नियुक्त सहायक अध्यापक पुरुषोत्तम यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच करने पर पाया कि यादव द्वारा नियुक्ति के समय शिक्षा विभाग को दिए गए अपने हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाण पत्र फर्जी दिए गए।
इसके क्रम में SIT द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई , शिक्षा विभाग द्वारा एसआईटी जांच के आधार पर पुरुषोत्तम यादव की विभाग से सेवा समाप्ति कर थाना डोईवाला पर एफ आई आर हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर अभियुक्त पुरुषोत्तम यादव के विरुद्ध दिनांक 15-10-18 को मु0अ0सं0 230 /18 धारा 420/ 467/ 468/ 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना एसएसआई श्री मनमोहन सिंह नेगी के सुपुर्द की गई दौरान विवेचना पुरुषोत्तम यादव के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए| अभियुक्त अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था|
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर देहरादून के पर्यवेक्षण मैं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई| टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किए गए परंतु अभियुक्त का देहरादून का पता फर्जी पाए जाने पर अभियुक्त के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पाई ।
मुखबीर तंत्रों के माध्यम से पता करने पर पता चला कि अभियुक्त चांदपुर बिजनौर के आस पास का रहने वाला है । इस पर पुलिस द्वारा चांदपुर बिजनौर व आसपास के गांव मैं पूछताछ की गई तो अभियुक्त का मूल पता ग्राम रामपुर बिजनौर का होना पाया गया गांव में मालूम करने पर पता चला की अभियुक्त गांव से भी फरार चल रहा है तथा कभी-कभी घर में आता है। इस पर वांछित अभियुक्त की सुराग रस्सी पता रस्सी के संबंध मैं क्षेत्र में मुखबीर मामूर किए गए
दिनांक 16 .05.19 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अभियुक्त घर पर आया हुआ है इस पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुए अभियुक्त के निवास स्थान ग्राम रामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश पर दबिश दी गई तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त:_ पुरुषोत्तम यादव S/O महेंद्र सिंह R/O ग्राम रामपुर रसूलपुर पोस्ट ऑफिस औरंगाबाद थाना शिवाला कला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम:_
1- SHO श्री राकेश सिंह गुसाईं
2- SSI श्री मनमोहन सिंह नेगी
3- का0964 सुनील कुमार
एक टिप्पणी भेजें