रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
केदारपुरी में हुए भारी हिमपात के कारण ,इस बार बड़ी चुनौती रहेगी। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार बर्फ से होने वाली ठंड से राहत देने के लिए यात्रियों हेतु जगह-जगह वार्म रूम बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि पिछले वर्ष केदारनाथ यात्रा पर ठंड के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुई थी इसकी को ध्यान में रखते हुए इस बार वार्म रूप की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य महकमाक्स दावा कर रहा है कि इस बार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से चाक चैबंद रहेंगी।
एस के झा , मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि फाटा, सोनप्रयाग, केदारनाथ में 24 डाॅक्टरों की टीम तैनात की जायेगी, जिसमें 08 स्पेशलिस्ट डाॅक्टर रहेंगे। इसके साथ ही फामेसिस्ट, वार्डबाय की भी तैनाती रहेगी।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष शुरूआत के दो माह सिक्ससिगमा भी अपनी सेवायें देगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के झा ने बताया ने इस वर्ष बर्फबारी से केदारनाथ में स्वास्थ्य विभाग को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और यात्रा आरम्भ होने से पहले स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक -चौबंद हो जायेंगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें