पैर से विकलांग ग्राम पंचायत धरसो जिला चम्पावत की श्रीमती पार्वती देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री भगदेव जोशी ,जानती है,अपने वोट की कीमत 3 किमी दूर पैदल ग्राम सभा परेवा बूथ मे, घुटनो और हाथ के सहारे वोट डालने पहुची
हम उनके जज्बे को सलाम करते है। लोकतंत्र के हवन में उन्होंने अपनी आहुति दी। इतना कष्ट उठाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया
3042 मीटर पर स्थित गंगोत्री धाम में पहली बार हुआ ,मतदान यहाँ 141 वोटर है. उत्तराखंड का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्षेत्र है यह, लोकतंत्र को सलाम
केशव रावत प्रतापनगर टिहरी ,प्रतापनगर के रौनद रमोली के पुजार गाँव के ग्रामीणों ने किया था , चुनाव बहिष्कार ।मौके पर पंहुचकर तहसीलदार चौरसिया ने 02 घण्टे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देकर राजी किया।तब जाकर 11 बजे से हो पाया मतदान शुरू
22 मई के बाद ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया ,तहसीलदार चौरसिया ने ।सड़क से बंचित ग्रामीणों की स्वीकृत सड़क को जल्द बनवाने की है माँग ।
केशव रावत प्रताप नगर टिहरी l प्रताप नगर विधानसभा में 11:00 बजे तक 22% मतदान और 1:00 बजे तक 33% मतदान रिकॉर्ड किया गया lशाम तक 44 प्रतिशत मतदान , मतदान के प्रति नहीं दिख रहा है लोगों में उत्साह l
उत्तराखंड में 5 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 57.85% रहा -
टिहरी 54.38%
पौड़ी 49.95%
अल्मोड़ा 48.78%
नैनीताल 66.39%
हरिद्वार 66.24%
जबकि 2014 के चुनावों में प्रदेश में बेहतर मतदान हुआ था। लगभग पाँचों सीटों पर मतदान का प्रतिशत पिछली बार से कम है.
एक टिप्पणी भेजें