Halloween party ideas 2015




      डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारियों के बूते हैदराबाद ने कोलकाता को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दी। कोलकाता के 159 रन के जवाब में हैदराबाद ने 5 ओवर्स पहले ही यह लक्ष्य पा लिया। डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 67 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी खेली। यह पिछले 10 मैच में कोलकाता की लगातार 5वीं हार थी।

 यहां से दिनेश कार्तिक की इस टीम के लिए प्लेऑफ की रेस कड़ी चुनौती हो चुकी है। इंडियन टी-20 लीग के इस 38वें मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए , निर्धारित 20 ओवर्स में 159/8 का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (47 गेंदों में 51 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। राशिद खान-संदीप शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आया था।

जवाब में वॉर्नर-बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 131 रन जोड़ दिए। कोलकाता की हार में लचर फिल्डिंग एक अहम कारण रही। दोनों खिलाड़ियों को कई जीवनदान मिले। जिसका उन्होंने बखूबी फायदा भी उठाया। 12.1 ओवर के बाद जब हैदराबाद का स्कोर 131 रन हो चुका था।

जीत के लिए 47 गेंदों में महज 29 रन की दरकार थी, तब अपना पहला मैच खेल रहे पृथ्वी राज ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को पहली और एकमात्र सफलता दिलाई

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.