Halloween party ideas 2015

श्रीनगर :


भाजपा  के घोषणा पत्र परआज लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में लगे नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने  तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

 अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा  ने अपने संकल्प पत्र में जो जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की बात कही है, अगर वो ऐसा।  करेंगे तो फिर विलय किधर रहेगा?.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'वो इसे मिटाना चाहते हैं. समझते हैं कि बाहर से लाएंगे यहां बसाएंगे और हमारा नंबर कम कर देंगे. हम क्या सोते रहेंगे? हम इसका मुकाबला करेंगे इंशाअल्लाह. हम इसके खिलाफ खड़े हो जाएं. 370 को कहते है ,खत्म करो, अरे खत्म करोगे तो इलहाक (विलय) कहां रह जाएगा.
अल्लाह की कसम कहता हूं अगर हम अल्लाह को यही मंजूर होगा तो हम इनसे आजाद हो जाएंगे. ये धारा 370 को खत्म तो करें,  मैं भी देखता हूं कि कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए होगा यहां. वो चीजे मत करो जिससे कि तुम हमारे दिलों को तोड़ने की कोशिश  करो. 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.