ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
जहां प्रदेश मे नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है । वहीं निजी स्कूलों मे शिक्षा के अधिकार के तह 25% प्रतिशत गरीब को नि: शुल्क शिक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है ।लेकिन तहसील मे लेखपालों की ओर से आय प्रमाणपत्र में आख्या न देने पर अभिभावकों शिक्षा के अधिकार के आवेदन नहीं भर पा रहे है । जहां शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना जरूरी है, जोकि लेखपालों की हड़ताल से बाधित हो रहे हैं। आय प्रमाणपत्र पर आख्या न देने के कारण तहसील से आय प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहा है। इससे शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों का प्रवेश नहीं हो पा रहा है।
इस कारण बच्चों को इस अधिनियम के तहत लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू नहीं हुयी थी । तो बच्चों को शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश से वंचित होना पडेगा ।
एक टिप्पणी भेजें