Halloween party ideas 2015

डोईवाला :
देर आये दुरुस्त आये,  की कहावत यहाँ फिट बैठ रही है. आज जब  डोईवाला में भाजपा के  नए कैंप कार्यालय का   शांतिपूर्ण तरीके से उद्घाटन किया गया. शानदार कार्यालय में  बेहतरीन तरीके से आम जनता की समस्याओं को हाथों हाथ सुलझा दिया जायेगा. ऐसा समझा जा रहा है कि  इस कार्यालय की  आवश्यकता  डोईवाला  विधानसभा के लोगों को बरसों से थी. अब जाकर उन्हें स समाधान के लिए देहरादून के चक्कर  काटने नहीं होंगे.   जनता की उमीदों पर खरा उतरने के प्रयासों को सीएम साहब के प्रयासों को उनके बड़े भाई बीरेंद्र सिंह रावत और उनके कार्यकारी अधिकारी सहयोग करेंगे।



भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोईवाला विधानसभा कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह रावत व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी देहरादून शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि इस कैंप कार्यालय से डोईवाला विधानसभा क्षेत्र को अत्यधिक लाभ मिलेगा साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्य को और गति मिलेगी।
 इस कार्यालय में मुख्यमंत्री के ओएसडी, निजी सहायक व उनका स्टाफ नियमित रूप से कार्य करेंगे। जिन लोगों को अपने कार्य कराने के लिए सचिवालय आदि जगह पर जाना पड़ता था अब उन्हें वहां जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उनकी समस्याओं का निस्तारण यही से हो जाएगा।
 जिला मंत्री दिनेश सजवान , जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कैम्प कार्यालय खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह रावत जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर दर्जा धारी समशेर सत्याल, कृष्ण कुमार सिंघल, ज्योति सजवान, जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी नगीना रानी, जिला मंत्री दिनेश सजवान, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष सरवन प्रधान, नरेंद्र नेगी, मनोज कांबोज, लच्छि राम लोधी, पंकज शर्मा, विक्रम नेगी, चंद्रकला ध्यानी, डबल सिंह भंडारी ,परमिंदर सिंह ,आशा कोठारी, उषा कोठारी, पूनम चौधरी, सरोज भंडारी, सुचिता रावत, प्रेम कुमार, संजीव लोधी विनय कंडवाल, प्रदीप नेगी, संदीप नेगी, गोपाल शर्मा, वेद प्रकाश कंडवाल, सुभाष रावत घनश्याम, मनोज, सतीश सेमवाल, पूर्णानंद तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.