Halloween party ideas 2015

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विधानसभा चकराता के लिए 59 पोलिंग पार्टियों को रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं सामान्य पे्रक्षक राजीव रंजन ने रवाना किया। इन पोलिंग पार्टियों को दुरस्त मतदान क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों तक 14 किमी पैदल यात्रा करनी है।


स्थानीय स्पोर्टस कालेज में आज जनपद के 1797 मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त मतदान कार्मिक के साथ ही 35 जोनल एवं 214 सैक्टर मजिस्टेªटों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके अलावा  आरक्षित मतदान कार्मिका भी उपस्थित हुए। चकराता विधानसभा क्षेत्र के दुरस्थ मतदान केन्द्रों के मतदान कार्मिकों को समस्त निर्वाचन सामग्री वितरित की गयी, जिसमें स्टेशनरी के अलावा ईवीएम,वीवीपैट, सीयू एवं बीयू शामिल है। इसके अतिरिक्त इन मतदान पार्टियों के साथ ही सुरक्षाबल भी अपने गंतव्य को रवाना हुए। 01-टिहरी गढवाल लोकसभा क्षेत्र के लिए जनपद के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात मतदान कार्मिकों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई है तथा कल 10 अपै्रल को अवशेष पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट, बीयू, सीयू के साथ ही महत्वपूर्ण सामग्री देकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा। स्पोर्टस कालेज में विभिन्न प्रकार की चुनाव सामग्री के वितरण में निर्वाचन से जुड़े कार्मिक सहयोग कर रहे हैं और मतदान कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान पार्टियां कल सायं 5 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र में पंहुच जायेंगी तथा यहीं पर रात्रि विश्राम कर अगले रोज मतदान दिवस 11 अपै्रल को प्रातः 06 बजे से माॅकपोल उपरान्त मतदान प्रक्रिया शुरू करेंगी। उन्होंने रवाना हो रहे मतदान कार्मिकों को निर्भिक होकर मतदान करने की सलाह दी साथ ही कहा कि किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। स्पोर्टस कालेज में मतदान कार्मिकों को चुनावी गतिविधियों की जानकारी एलईडी टीवी से दृश्य एवं श्रब्य के माध्यम से दी गयी तथा जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट द्वारा कार्मिकों को एडवांस भत्ता उपलब्ध कराया गया है। चुनाव कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट अभिषेक रोहिला, प्रशिक्षण प्रभारी नमित रमोला, मास्टर टेªनर एम जफर खान एवं जी.एस गोस्वामी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत द्वारा चुनाव से जुड़े मतदान कार्मिकों को आवश्यक सहयोग किया जा रहा  हैं।  

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि विधानसभा क्षेत्र 15-चकराता (अजजा) हेतु 59 पोलिंग पार्टिंया रवाना हुई हैं। उन्होंने बताया कि  चकराता विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रवाना हुई पोलिंग पार्टियों में 34 पोलिंग पार्टिंया अपने मतदेय स्थलों पर पंहुच जायेंगी तथा वही पर रात्रि विश्राम करेंगी तथा अति दुरस्त क्षेत्र की 25 पोलिंग पार्टियां प्रशासन द्वारा रात्रि विश्राम हेतु निर्धारित स्थानों पर रूकेगीं, जिनमें राईका अटाल में 1, राईका त्यूनी में 12, रा.प्रा.वि पाटन सैज 2, वन विश्राम भवन बुधैर लोखण्डी में 1, राईका साडा में 3, राईका केराड में 2, रा.प्रा.वि कुनैन में 1, राईका क्वासी में 2, राईका लाखामण्डल में 1 पार्टी रात्रि विश्राम करेंगी तथा वहां से 10 अपै्रल को अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान करेंगी। 
---0----
देहरादून, 09 अप्रैल 2019, जिलाधिकारी/जिल निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया जनपद अवस्थित  10 विधानसभा  निर्वाचन क्षेत्र के 1797 मतदेय स्थलों में से 15-चकराता (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कवेल 59 पोलिंग पार्टियां आज अपने गंतव्य स्थल को प्रस्थान कर चुकी हैं तथा जनपद की शेष 1738 पोलिंग पार्टियां 10 अपै्रल को प्रातः 8 बजे से अपने-अपने मतदये स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के उपरान्त 11 अपै्रल को मध्यरात्रि से पोलिंग पार्टियां सील्ड ईवीएम और वीवीपैट व निर्वाचन अभिलेख लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर पंहुचना शुरू हो जायेंगी, जिन्हें सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सील्ड ईवीएम और वीवीपैट व निर्वाचन अभिलेख  प्राप्त कर ब्वायज हास्टल में स्थापित अपने स्ट्रांगरूम में व सील्ड निर्वाचन अभिलेखों को मल्टी परपज हाल में स्थापित स्ट्रांगरूम में रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  की सील्ड ईवीएम और वीवीपैट व निर्वाचन अभिलेख जमा किये जायेंगे, वैसे-वैसे सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने-अपने स्ट्रांगरूम सील कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि केवल 15-चकराता (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कुछ दूरस्थ पोलिंग पार्टियों द्वारा 12 अपै्रल की देर सांय तक सील्ड ईवीएम और वीवीपैट व निर्वाचन अभिलेख जमा करायेंगे, जिसके तुरन्त पश्चात सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग  अधिकारी द्वारा अपना स्ट्रांगरूम तत्काल सील कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 05 हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे 11 व 12 अपै्रल 2019 को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्ट्रांगरूम की सीलिंग के दौरान स्वयं उपस्थित रहते अथवा निर्वाचन अभिकर्ता को अनिवार्यतः भेजें। 
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि जनपद की समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की 1738 पोलिंग पार्टियां 10 अपै्रल को अपने मतदान स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी,  जिस हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में स्थापित स्ट्रांगरूम को 10 अपै्रल को प्रातः 6 बजे खोला जाना है। उनहोंने  01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 05 हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि 10 अपै्रल को प्रातः 6 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्ट्रांगरूम खोले जाने के दौरान स्वयं उपस्थित रहनेे अथवा निर्वाचन अभिकर्ता को अनिवार्यतः भेजने का अनुरोध किया है। 


 जिला निर्वाचन कार्यालय द्व्रारा चलाये जा रहे मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत् आज गांधी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों की मानव श्रखंला बनाकर मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही मतदाताओं से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में योगदान करने की अपील के साथ ही चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन 1950 के बारे जानकारी दी गयी। मतदाताआंे को निर्भिक होकर प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिये प्रेरित करने तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किए जाने वाले विशेष प्रयासो से अवगत करा रहे है। जिला निर्वाचन कार्यालय व स्वीप के द्वारा  मतदाताओ को प्रेरित करने हेतु दिव्यांगजनो ने गांधी पार्क से घंटाघर तक रैली का आयोजन भी किया । रैली में बैनर पोस्टरों व नारो के माध्यम से लोगो को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान दिवस 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया । दिव्यांगजनों के आईकान प्रेमकुमार ने भी रैली में भाग लिया। दून वोटर एक्सप्रेस के रथ आज भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया, जिसमें मतदान दिवस ं11 अप्रैल, हेल्पलाइन नम्बर 1950, ईवीएम और वीवीपैट के बारे में चि़त्रों के माध्यम जानकारी दी गयी। वाॅलिन्टियरों द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ ही मतदान के समय आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी मतदाताओ का बता रहे है। दून वोटर एक्सप्रेस के रथ आज घन्टाघर , गांधी पार्क, एस्लेहाॅल, राजपुर रोड, कालसी, विकासनगर, चेशायर होम, एनआइवीएच, प्रेमधाम आश्रम, चकराता रोड, बल्लुपुर, पे्रमनगर  आदि क्षेत्रो मे हजारो मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।

---0---

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.