उत्तरकाशी/नौगांव;
दिलीप कुमार
स्थानीय नौगांव ब्लॉक के बी०डी०सी हॉल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128वीं ओर ज्योतिराव फुले की 192वें जयंती ओर राष्ट्र व्यापी मूलनिवासी संघ मेला 2019 का आयोजन।
इस मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया गया।
जो कि स्थानीय बी०डी०हॉल से नौगांव तक निकली गयी। रैली में जनमानस उमड़ पड़ा ओर अम्बेडकर रैली को भव्य रूप दिया।
रैली का आयोजन यमुना घाटी के मूल निवासी संघ ने किया।
इस मौके पर संजय खत्री ने कहा कि अगली बार बाबा साहेब की जयंती पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा से की अम्बेडकर प्रतिमा बनाने लगाने की गुहार ताकि जन मानस तक उनके विचार पंहुचाये जाए।
मोके पर उपस्थित शशि मोहन राणा ने कहा कि अगली बार अम्बेडकर जयंती नगर पंचायत नौगांव में धूम धाम से मनाई जाएगी।
कार्यक्रम में साधु पलियाल, जगमोहन विश्वकर्मा,मनोज कुमार,हरि लाल राज,शांति लाल, आर०प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप कुमार
स्थानीय नौगांव ब्लॉक के बी०डी०सी हॉल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128वीं ओर ज्योतिराव फुले की 192वें जयंती ओर राष्ट्र व्यापी मूलनिवासी संघ मेला 2019 का आयोजन।
इस मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया गया।
जो कि स्थानीय बी०डी०हॉल से नौगांव तक निकली गयी। रैली में जनमानस उमड़ पड़ा ओर अम्बेडकर रैली को भव्य रूप दिया।
रैली का आयोजन यमुना घाटी के मूल निवासी संघ ने किया।
इस मौके पर संजय खत्री ने कहा कि अगली बार बाबा साहेब की जयंती पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा से की अम्बेडकर प्रतिमा बनाने लगाने की गुहार ताकि जन मानस तक उनके विचार पंहुचाये जाए।
मोके पर उपस्थित शशि मोहन राणा ने कहा कि अगली बार अम्बेडकर जयंती नगर पंचायत नौगांव में धूम धाम से मनाई जाएगी।
कार्यक्रम में साधु पलियाल, जगमोहन विश्वकर्मा,मनोज कुमार,हरि लाल राज,शांति लाल, आर०प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें