Halloween party ideas 2015

 रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी 


पहाड़ों में सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के न होने से यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है ऐसे में एक संस्था है ‘‘गेलवे’’ जो पहाड़ के दूरस्थ विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं से लैंस करना चाहते हैं। संस्था ने इसकी शुरूआत रूद्रप्रयाग जनपद से की है। 
,
 वरुण अग्रवाल, गैलवे फाउंडेशन और अमृता नौटियाल, विज्ञान शिक्षिका का कहना है  जनपद विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ विद्यालय जखोली के कोटबांगर, और तैला राजकीय इण्टर काॅलेज में गेलवे फाउण्डेशन  द्वारा कम्प्यूटर और विज्ञान प्रोजेक्टर दिया गया। संस्था ने राजकीय कोट बांगर इंटर काॅलेज में कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित यहां के छात्रों का भविष्य ध्यान में रखते हुए 5 कम्प्यूटर सेट विद्यालय को प्रदान किए। वहीं गेलवे फाउण्डेशन ने राजकीय इण्टर काॅलेज तैला में विज्ञान लैब प्रोजेक्टर दिया गया। विद्यालय परिवार ने गेलवे फाउण्डेशन का धन्यवाद दिया और कहा कि गेलवे की यह पहल पहाड़ के दूरस्थ विद्यालयों के बच्चों में तकनीकी शिक्षा को मजबूत बनायेगी।   



 विद्यालय में विज्ञान प्रोजेक्टर लगने से राजकीय इण्टर काॅलेज तैला के छात्रों के साथ ही अभिभावकों में भी उत्साह है छात्रों का कहना है कि हम अब तकनीकी शिक्षा और प्रैक्टिकल से वंचित नहीं रहेंगे। अभी तक मौखिक और किताबी ज्ञान तो मिलता था लेकिन प्रोगात्मक न होने से समझ में नहीं आ पाता था जिसका असर सीधे तौर पर परीक्षाफल पर पढ़ता था। 

पहाड़ के दूरस्थ विद्यालयों तक जहां सरकारों की पहुँच नहीं बन पा रही है वहीं दिल्ली के गेलवे फाउण्डेशन की यह पहल वास्तव में इन दूरस्थ विद्यालयों में सूचना और तकनीकी शिक्षा जिस क्रान्ति से यहां के बच्चे वंचित हैं वे इससे यहां के बच्चों को कम्प्यूटर और आधुनिक शिखा की मुख्या धारा में जुड़ने का अवसर मिल गया है जो यहां के छात्रों के भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। पहाड़ों में सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के न होने से यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है ऐसे में एक संस्था है ‘‘गेलवे’’ जो पहाड़ के दूरस्थ विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं से लैंस करना चाहते हैं। संस्था ने इसकी शुरूआत रूद्रप्रयाग जनपद से की है। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.