ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
आई.डी.पी. एल आवासीय कल्याण समिति द्वारा चिल्ड्रन पार्क निकट श्री राम मंदिर में आई.डी .पी. एल की वर्तमान स्थिति पर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे आवासीय कालोनी में रह रहे लोगों को बेदखल नही करने की मांग की गई।
आई .डी. पी. एल निवासियों के सामने मुख्यमंत्री की एक घोषणा चिंता का सबब बनी हुई है जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा 20 बीघा की एक आम सभा में आई डी पी एल कालोनी में 5 स्टार होटल एक कन्वेंशन हॉल की घोषणा की थी जिससे वहां के निवासियों में अपने सिर से छत्त खो जाने का भय बना हुआ है अपने व बच्चो के भविष्य की चिंता सताने लगी है । समिति संयोजक
सुनील कुटलैहडिया ने कहा गया की एक और आई .डी.पी.एल कालोनी को उजाड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा है वही दूसरी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से 2022 तक देशवासियों को अपना घर देने की घोषणा की है। तो वही आई. डी .पी .एल कॉलोनी वासियों के समक्ष बेघर होने की स्तिथि उत्पन्न ही गई है। सरकार के फरमान से कालोनीवासी बेघर होने की दशा में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है । इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा श्रीमति रामेश्वरी चौहान, सुनील कुटलैहडिया सारिका चौधरी ,विनीत रावत ,वायुराज सिंह, मंजू रावत ,अंजलि लखेड़ा, के सी जोशी ,सूरज कुकरेती नवीन बिष्ट मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें