डोईवाला :
आज दोपहर डोईवाला से कांसरो के बीच खैरी के पास रेलवे पटरी पर नैनी-काठगोदाम ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
रेलवे ट्रेक पर सफ़ेद कुर्ता और सफ़ेद धोती पहने एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है जिसकी उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष के लगभग बतायी गयी है।शव की शिनाख्त नही हो पायी है।
एक व्यक्ति खैरी के पास रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटा हुआ पडा है। कॉलर की इस सूचना पर थाना डोईवाला पुलिस द्वारा खैरी के पास रेलवे लाइन पर खोज बिन की तो खैरी रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 70 वर्ष रेलवे लाइन पर पडा था, जिसका सिर व धड अलग अलग पडे थे | मृतक सबका मौके पर पंचायत नामा मूर्तिकर पोस्टमार्टम हेतु जोलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया| शव शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटों के लिए जौलीग्रांट मोर्चरी मे सुरक्षित रखा गया है| शव चेहरे व पहनावे से बाबा प्रतीत हो रहा है| शिनाख्त के प्रयास जारी है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंहुचकर , शव को कब्ज़े में लिया और 72 घंटे के लिए शव को मोर्चरी में रख दिया गया है।
आज दोपहर डोईवाला से कांसरो के बीच खैरी के पास रेलवे पटरी पर नैनी-काठगोदाम ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
रेलवे ट्रेक पर सफ़ेद कुर्ता और सफ़ेद धोती पहने एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है जिसकी उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष के लगभग बतायी गयी है।शव की शिनाख्त नही हो पायी है।
एक व्यक्ति खैरी के पास रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटा हुआ पडा है। कॉलर की इस सूचना पर थाना डोईवाला पुलिस द्वारा खैरी के पास रेलवे लाइन पर खोज बिन की तो खैरी रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 70 वर्ष रेलवे लाइन पर पडा था, जिसका सिर व धड अलग अलग पडे थे | मृतक सबका मौके पर पंचायत नामा मूर्तिकर पोस्टमार्टम हेतु जोलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया| शव शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटों के लिए जौलीग्रांट मोर्चरी मे सुरक्षित रखा गया है| शव चेहरे व पहनावे से बाबा प्रतीत हो रहा है| शिनाख्त के प्रयास जारी है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंहुचकर , शव को कब्ज़े में लिया और 72 घंटे के लिए शव को मोर्चरी में रख दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें