Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

 एम्स निष्कासित कर्मचारियों में से दो कर्मचारी महिलाएं ऋषिकेश बनखंडी पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर बहाली की मांग कर  रही है.  कुछ दिन पहले कंचन और मनीषा नाम की इन  दोनों कर्मचारियों का भी,ऋषिकेश एम्स से निष्कासन हो चुका है।  अब बहाली की मांग को लेकर  ये, पानी की टंकी पर चढ़ गयी है. । शासन प्रशासन मौके पर पंहुच गया है ताकि उन्हें उतारा जा सके ।ज्ञात हो  कि पिछले 62 दिनों से निष्कासित एम्स कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन अनशन कर रहे हैं ।



 इस मामले में किसी भी नेता  या मंत्री द्वारा  हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है और ना ही इनके समर्थन में आये है. । प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को इसकी जानकारी दी गयी परन्तु प्रदेश अध्यक्ष ने आचार संहिता का  हवाला दे   दिया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.