नई टिहरी:
जनता के अच्छे दिन आए ना आए लेकिन भविष्यवाणी ने साफ कर दिया कि आखिर अच्छे दिन किसके आएंगे और कौन प्रधानमंत्री बनेगा चलिए अब आपको बता दें की आचार्य उमाधर बहुगुणा ने आने वाले लोकसभा चुनाव की पोल खोल कर रख दी है। जाने माने आचार्य ने पीएम मोदी की कुंडली का खुलकर खुलासा किया है। नरेन्द्र मोदी की कुण्डली के आधार पर लग्नेश षष्टेश मंगल लग्न में भाग्येश चन्द्रमां के साथ एक बड़ा राजयोग का सृजन कर रहा है, घणेश पचमेश वृहस्पति सप्तमेश शुक्र के साथ भी प्रराशरीय राजयोग बना रहा है, जिसने इस जन्म कुण्डली को बहुत ही विशेष बना दिया है। दशमेश लाभंश और केतु के साथ ही लाभ में और शनि, चतुर्थेश होकर पच्चमेश घणेश वृहस्पति के साथ पराशरीय राजयोग बना रहा है मोदी ही भारत के अगले प्रधानमन्त्री होंगे।
लोक सभा चुनाव माह अप्रैल मई 2019 को मद्देनज़र रखते हुए भारतीय राजनीति में विघमान सभी राजनीतिज्ञों, पार्टियों कि जन्म कुण्डिलीयों के साथ ही भारत कि जन्म कुण्डली के ज्योतिषीय अध्ययन के बाद आचार्य उमाधर बहुगुणा ने बताया कि इस लोक सभा चुनाव के परिणाम आश्चर्यजनक होंगे साथ ही एक दो बड़े नेता जो कि अपने को प्रधान मन्त्री का उम्मीदवार मान रहे है वे अपने ही लोक सभा क्षेत्र में हार जाऐंगे तथा नरेन्द्र मोदी भारत के अगले प्रधानमन्त्री बन जाएगें और उनकी प्रसिद्वि लोक प्रियता के सभी भारतवाशी कायल होंगे।
दीपक मिश्रवाण
एक टिप्पणी भेजें