Halloween party ideas 2015

देहरादून :

आज हम आपको एक अनोखी शादी में ले चलते है सहारनपुर निवासी सुमित प्रजापति वर्तमान समय मे देहरादून शिमला बाईपास में रहते है  । सुमित का बहुत बडा परिवार है ,जो  आपस मे मिलकर रहते है । सुमीत किसी परिचय के मोहताज नही है ।

आपको बता दें सुमित कुमार ने मात्र 23 साल की उमर में लाखो का पैकेज छोडकर समाज सेवा का बीडा उठाया है । सुमित ने अपने शादी मे अनोखी पहल की है। जिससे आज की इस शादी से युवा पीढी को कुछ नया करने की सीख मिलेगी ।

सुमित की शादी में ना बैन्ड ना बाजा ना दहेज ना काकटेल पेपर बचाने के लिऐ ,इन्होने अनेको समाजिक सन्देश जनता तक पहुचाने के लिऐ अपने शादी के निमत्रण पत्र कैलेन्डर नुमा छपवाए ताकि,साल भर तक सन्देश सबको याद रहे।  शादी में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा ।

 जिसमें जरूरतमंदो की मदद की जाऐगी  । सुमित शादियो मे बचा हुआ खाना,जरूरतमंद लोगो तक पहुचाते है। शादी बेहद साधारण तरीके से सम्पन हुई । मैत्री संस्था ने सुमित के परिवार को सम्मानित किया।  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.