Halloween party ideas 2015

         ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


राइका छिददरवाला के छात्र-छात्राओं ने प्रवेशोत्सव के अवसर पर साक्षर जागरूकता स्लोगन एव बैनर  के साथ जन जागरूकता रैली निकाली है। रैली निकालकर   अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराएं। इसी के तहत छिददरवाला क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज,छिददरवाला  में प्रवेशोत्सव मनाया गया।
मंगलवार  को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य डॉ आर बी सिंह की अध्यक्षता मे  अभिभावकों एव शिक्षकों के साथ प्रवेशोत्सव विषय पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें बैठक मे    सरकार द्वारा संचालित पोषाहार ,इस्पायर अवार्ड योजना  छात्रवृति(अनु.जाति,जनजाति,पिछडी जाति एवं अल्पसंख्यक हेतु) मेधावी छात्राओं  हेतु गौरा देवी कन्या धन योजना,साइकिल योजना की जानकारी दी । जिसमें प्रतिभा खोज दिवस मे छिपी प्रतिभाओं का विकास करना ।  शैक्षिक गतिविधियों जैसे -सामान्य  ज्ञान ,विज्ञान ,संस्कृत , निबंध ,खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है.। विघालय मे चल रही इन  सभी गतिविधियों के बारे मे  अभिभावकों को अवगत करवाया  । इस दौरान बैठक मे ओमवीर  सिंह सैनी ,अरविंद गुप्ता,शिवलाल ,अनीता सेमवाल,ज्योति रावत,शशी शर्मा ,ममराज सिंह चौहान,बैशाख सिंह कैंन्तुरा, शोबन सिंह कैन्तुरा, अनीता सेमवाल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.