Halloween party ideas 2015




जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली और लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस की उपस्थिति में हुआ परमार्थ निकेतन दंत, अस्थमा एवं डायबिटीज चिकित्सा शिविर का समापन

जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली और लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस ने  परमार्थ निकेतन में चल रहे दंत चिकित्सा शिविर का भ्रमण कर चिकित्सकों से की भेंट

राजदूतों और चिकित्सकों ने मिलकर विश्व शान्ति हेतु किया विश्व ग्लोब का जलाभिषेक

ऋषिकेश:
जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली, लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस, विशेष सहायक राजदूत श्री रति असातिनि और वरिष्ठ परामर्शदाता नाना अंतरिंदशविलि  परमार्थ निकेतन प्रवास पर है, उन्होने पांच दिनों से चल रहे दंत, अस्थमा एवं डायबिटीज चिकित्सा शिविर का समापन किया। लन्दन से आये चिकित्सकों से भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।
दंत, अस्थमा एवं डायबिटीज चिकित्सा शिविर के समापन अवसर जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली, लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस एवं परमार्थ निकेतन के सेवकों ने लन्दन से आये सभी चिकित्सकों को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर सभी का इस श्रेष्ठ सेवा कार्य हेतु अभिनन्दन किया।
 परमार्थ निकेतन में पांच दिनों से चल रहे चिकित्सा शिविर में 650 रोगियों का इलाज और जाँच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। इस चिकित्सा शिविर में दांतों की निःशुल्क जाँच, दांतों एवं मसूड़ों की सफाई, दांत निकालना, दांत भरवाना, दांतों की झनझनाहट का इलाज, साथ ही निशुल्क दन्त परीक्षण, डायबिटीज, दमा, अस्थमा रोग की भी जांच की गयी।
 आगे भी आधुनिक चिकित्सा पद्धति का लाभ ग्रामीणों एवं उत्तराखण्ड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों तक भी पहुंचाने के लिये चिकित्सकों के दल ने अपने अत्याधुनिक उपकरण एवं दवाईयां दान की ताकि ग्रामीणों एवं पहाड़ों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवायें प्राप्त हो सके।
 जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली एवं लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस ने कहा कि परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से इस क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवायें प्रदान की जा रही है वास्तव में यह श्रेष्ठ कार्य है। उन्होने सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड के स्थानीय चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को नई तकनीक के विषय में जानकारी प्रदान की जाये तथा उन्हे आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराये जाये ताकि पहाड़ों पर भी उत्कृष्ट स्तर की चिकित्सा सुविधायें प्राप्त हो सके।
 सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी जी ने बताया कि आने वाले समय में परमार्थ निकेतन, लन्दन से आये चिकित्सकों का दल और एम्स ऋषिकेश मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करेंगे ताकि पहाड़ों में रहने वाले एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवायें प्रदान की जा सके।

लन्दन से आये डाॅक्टरों के दल के साथ जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली एवं लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस एवं परमार्थ परिवार के सदस्यों ने विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी सम्पन्न की। इस अवसर पर डाॅ उपेन पटेल, डेन्टल सर्जन, पीएचडी लन्दन, डाॅ प्रीता लोढिया, डेन्टल सर्जन लंदन, डाॅ माया दाभी, डेन्टल सर्जन, लन्दन, डेन्टल सर्जन डाॅ केतन पटेल, लन्दन, डाॅ मनोज काण्डपाल, डेन्टल सर्जन, ऋषिकेश, डाॅ दीप्ती जोगिया, मेडिकल डाॅक्टर, लन्दन, श्री विनोद लोढिया, लन्दन से आयी एलिसा चैहान, मोनिका, हेरियट विल्सन, समीरा, एमिलि, मेहर ग्रेवाल, ल्यूक, लुईस, योगेश पटेल, शोभना, शिल्पा, चन्द्रिका, चिराग, रूपा, परमेश और अन्य पैरामेडिकल टीम  उपस्थित रही। सभी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर चिकित्सा सेवाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया।
जाॅर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली एवं लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस अपनी एक दिवसीय परमार्थ निकेतन यात्रा पर है उन्होने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया तथा यहां की गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
पांच दिनों तक परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश आकर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा कार्य करने हेतु गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन की सुश्री गंगा नन्दिनी जी, सुश्री शान्ति, नरेन्द्र बिष्ट और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने लन्दन से आये चिकित्सकों का अभिनन्दन किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.