Halloween party ideas 2015

देहरादून:


 लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जनपद  देहरादून के 1797 मतदान केन्द्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां गत दिवस 59 एवं आज 1738 मतदान पार्टियां महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से अपने-अपने गंतव्य स्थल को प्रस्थान कर गई। पोलिंग पार्टियों के साथ ही सुरक्षाबल भी रवाना हो गये है। 

रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आज 1738 पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम, सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन, व्यय प्रेक्षक महेश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रतापशाह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्र0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा उपस्थित रहे।

 निर्वाचन सम्बन्धी गतिविधियों के लिए बनाये गये स्टालों एवं स्ट्रांगरूम का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि मतदान का प्रतिशत् बढाया जा सके। 

उन्होंने बताया कि राज्य की 05 संसदीय क्षेत्रों के लिए 11,299 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां पर 11 अपै्रल को 07 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य के 77 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में 18 लाख से अधिक और अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में 13 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। उन्होंने मतदान में भाग ले रहे मतदान कार्मिकों को हिदायत दी कि वे किसी का आतिथ्य कतईं स्वीकार न करें।

01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सायं तक सभी मतदान पार्टियां अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो जायेंगी। 

जनपद में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1-1 पिंक/सखी मतदान केन्द्र बनाया गया है जिन पर महिला कार्मिकों द्वारा मतदान कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त 185 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका अनुश्रवण कन्ट्रोलरूम  एवं एनआईसी में किया जायेगा। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्भिक होकर मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिये साथ ही कार्मिकों की शंकाओं का निराकरण भी किया। 
निर्वाचन सामग्रियों की आवश्यक देखरेख करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा कर्मियों को चुनाव सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिकों को आवश्यक सुरक्षा दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल एवं वरनेबल मतदान स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल  व्यवस्था कराई जा रही है, जिसके लिए पुलिस के साथ ही पंजाब एवं राजस्थान के होमगार्ड, पीआरडी तथा वन विभाग के वन दरोगाओं, आरक्षियों को भी लगाया गया है।


नोडल अधिकारी Pwds(पर्सन विद डिसेब्लिटीज) जनपद स्तर / जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद की 10 विधानसभाओं में दिव्यांग, Pwds मतदाताओं( पर्सन विद डिसेब्लिटीज), बृद्ध एवं गर्भवती महिला मतदाताओं को सहज, सुलभ एवं समावेशी मतदान दिलाये जाने हेतु 100 व्हील चीयर एवं 22 वाहन की व्यवस्था घर से मतदान स्थल तक लाने हेतु गयी है तथा दिव्यांग, बृद्ध एवं गर्भवती महिला मतदाताओं की सहायता हेतु 665 युवा मंगलदल एवं महिला मंगल दल स्वयं सेवकों की तैनाती की गयी है, जिन्हे आईडी कार्ड उपलब्ध करा दिये गये हैं इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन के 86, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के 194 स्वयं सेवक मतदेय स्थल पर नियुक्त किये गये है, आईडी कार्ड वितरित किये जा चुके है।

 Pwds मतदाता आईकान श्री प्रेम कुमार पैरा ओलम्पियन जनपद स्तर पर प्रत्येक विधानसभा में प्रचार प्रसार कर मतदान हेतु जागरूक कर रहे हैं तथा प्रत्येक विधानसभा में बे्रल लिपि गाइड वितरित करने के साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर बे्रल बैलेट की आपूर्ति भी कर दी गयी है। 

Pwds मतदाताओं को विधानसभा तक लाने व वापस घर छोड़ने के लिए प्रत्येक विधानसभावार सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिनके दूरभाष न0 पर सम्पर्क किया जा सकता है। नोडल अधिकारी जनपद स्तर मीना बिष्ट 7055703154, सहायक नोडल अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल 9412114011हैं। 


विधानसभा 15-चकराता के लिए कुन्दन राम 9411722918, 16-विकासनगर के लिए पूजा पाल 8923088822, 17-सहसपुर के लिए आंचल वेदवाल 7895938389, 18- धर्मपुर के लिए नरेन्द्र सिंह रावत 8477818106, 19-रायपुर दीपेन पंवार 7579023800, 20-राजपुर के लिए मनीष दरियाल 9411266662, 21-देहरादून कैन्ट के लिए संदीप सिंह 9756770294, 22-मसूरी के लिए रमेश बिष्ट 9412936621 व भूपेन्द्र पंवार 8279789033, 23-डोईवाला के लिए महेश प्रताप सिंह 8791555856, 24-ऋषिकेश के लिए आनन्द सिंह मिश्रवाण 9897719589 को विधानसभावार नोडल अधिकारी Pwds नियुक्त किया गया है।


 नोडल अधिकारी एम.सी.सी (आदर्श आचार संहिता) ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में आदर्श आचार संहिता के तहत जनपद में 5 लाईसेंसी शस्त्र जमा हुए। 

जनपद में व्यक्तिगत प्रापर्टी पर चस्पा आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित कुल 67 सामग्रियों को हटाया गया है, जिनमें विधानसभा धर्मपुर  से 12, देहरादून कैन्ट से 20, मसूरी से 20 डोईवाला से 15 सामग्री हटाई गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.