डोईवाला;
उत्तराखण्ड के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार थावर चंद गहलोत ने जॉलीग्रांट एयर पोर्ट पर कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो से देश और प्रदेश की जनता प्रसन्न है देश मे पुनः भाजपा सरकार बनेगी और भाजपा उत्तराखण्ड की पाँचो लोकसभा सीट जीतेगी..
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस को देश नकार रहा है।उत्तराखण्ड में राहुल ने जितनी भी रैली की है सब सुपर फ्लाप साबित हुईं है
।उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा इस समय देश मे मोदी लहर है सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य कर अधिक से अधिक मतदान कराना है।
थावर चंद गहलोत देहरादून से दिल्ली जा रहे थे।
इस अवसर पर चुनाव सह संयोजक राजकुमार (राज),जिला मंत्री दिनेश सजवाण,जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,नरेन्द्र नेगी,राजकुमार पुण्डीर,पूनम चौधरी, मनोज कम्बोज, वेद प्रकाश कंडवाल,नितिन बर्थवाल,संदीप नेगी,प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा,मोहन चौहान,बख्तावर सिंह,नीलम नेगी,रीता नेगि सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें