Halloween party ideas 2015

रुद्रपुर: 



आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल बजा दिया।रुद्रपुर रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. इस दौरान पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.



पीएम ने अपना भाषण  कुमाउंनी में शुरू किया उन्होंने जिक्र किया कि कुछ लोग वीर सैनिकों का अपमान कर रहे  है पीएम मोदी ने लोगों से 'मैं भी चौकीदार' का नारा लगवाते हुए कहा  कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है , इस देवभूमि में पांचवां धाम सैनिको का है। 
उत्तराखंड वीरों और बलिदानियों की भूमि,मोदी को आशीर्वाद देने के लिए चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं

उन्होंने कहा  कि  अटल जी ने  उत्तराखंड के विकास का सपना अटल जी ने देखा था.पलायन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई है   .कांग्रेस के घोटालों ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया.


हरीश रावत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा  कि  उनके प्रयत्न तो सदैव उत्तराखंड के लिए रहे परन्तु हरीश रावत अड़ंगा लगाते रहे.  जबकि  त्रिवेंद्र  सिंह रावत के समय में  विकास कार्यों में तेजी आयी. 

.ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन पर हो रहा तेजी से काम.केदरानाथ धाम को भव्य बनाने के लिए चल रहा काम.नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड के कई शहरों में शुरू हुईं योजनाएं. 

उन्होंने कहा अटल जी के विजन के चलते ही रुद्रपुर शहर बना औद्योगिक हब.उत्तराखंड में चार धाम के अलावा एक और धाम है, जिसे सैनिक धाम कहा जाता है.मैं सैनिक धाम को नमन करता हूं.


सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जवानों की वीरता पर सवाल उठाना क्या सही था?सेना अध्यक्ष को गाली देना सही था क्या?कांग्रेसी नेता कहते हैं कि मोदी को एयर स्ट्राइक की बात नहीं करनी चाहिए.मोदी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात नहीं करनी चाहिए.क्या आतंकियों की धमकी से मोदी डर जाए क्या?

डरने वाले संस्कार आपके चौकीदार में नहीं हैं.काम खोलकर देश के दुश्मन सुन लें, हम डरने वाले नहीं बल्कि डटने वाले हैं.डरने और झुकने का काम कांग्रेस नेताओं का है..

अटल सरकार ने राफेल खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी.कांग्रेस सरकार 10 साल तक राफेल सौदे को रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी.मौजूदा सरकार ने वायुसेना को देखते हुए राफेल खरीदा.आज सेना को मिल रहे हैं आधुनिक हथियार.कांग्रेस का ध्यान सुरक्षा की बजाए मलाई खाने पर लगा था.कांग्रेस ने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा.कांग्रेस ने गरीबों के साथ की गद्दारी.गरीबों ने कहा- कांग्रेस को हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी.

सीएम त्रिवेंद्र के संबोधन की प्रमुख बातें-
ऑल वेदर रोड के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद  प्रेषित किया। पीएम मोदी को किसान सम्मान निधि के लिए धन्यवाद.उत्तराखंड में पहले हर रोज होता था भ्रष्टाचार.हमने सभी भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल.पीएम मोदी चल रहे हैं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार.

आपको बता दें कि नैनीताल सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट मैदान में हैं. इस सीट पर ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस लिहाज से ये सीट काफी अहम मानी जा रही है.ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजीपी प्रत्याशी अजय भट्ट इस बार मैदान में है..

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.