“भेल की प्रगति में महिलाकर्मियों की अहम भूमिका” - संजय गुलाटी
हरिद्वार:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार में एक
भव्य समारोह का आयोजन किया गया । कार्यरत महिलाओं के संगठन वूमन इन पब्लिक
सेक्टर (विप्स) के तत्वावधान में इस बार भेल विप्स ने महिला दिवस को खेल दिवस के रूप
में मनाया । विप्स कार्यकारिणी ने पौधा भेंट कर कायर्क्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक
(प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपीश्री जे.
पी. सिंह तथा मुख्य वक्ता 40वीं बटालियन पीएसी, हरिद्वार की डिप्टी कमांडेंट सुश्री अरूणा
भारती का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम का विषय था -
"समान सोचें, स्मार्ट बने, परिवर्तनकारी बदलाव के लिए नया करें"
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि समाज के विकास तथा
निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए परिवर्तनकारी बदलाव, एकीकृत दृष्टिकोण और नए
समाधान की आवश्यकता होती है । उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने और
महिला सशक्तिकरण में विप्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।श्री जे. पी. सिंह ने
कहा कि समाज को सही आकार देने में महिलाओं के विचार एवं उनके अनुभवों का अहम
योगदान है । सुश्री अरूणा भारती ने महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व को
परिवर्तनकारी सोच का ही परिणाम बताया । इससे पहले विप्स की समन्वयक एवं वरि. उप
महाप्रबंधक (वित्त) श्रीमती नवेदिता जैन ने महिला दिवस की विशेषता तथा विप्स की
भूमिका पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के दौरान भेल महिलाकर्मियों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित की गई तथा श्रीमती अंजलि
मित्तल ने सभी को विप्स प्रतिज्ञा दिलवाई । महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न
प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला
कर्मियों को बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी द्वारा पुरस्कृत भी
किया गया ।
इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधक (डीटीजी) सुश्री रेखा जोशी सहित
लेडीज क्लब की सदस्याएं तथा बड़ी संख्या में बीएचईएल की महिलाकर्मी उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू आजाद, अनुपम, प्रकृति चंद्रा एवं प्रियंका सैनी द्वारा किया
गया ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------
हरिद्वार:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार में एक
भव्य समारोह का आयोजन किया गया । कार्यरत महिलाओं के संगठन वूमन इन पब्लिक
सेक्टर (विप्स) के तत्वावधान में इस बार भेल विप्स ने महिला दिवस को खेल दिवस के रूप
में मनाया । विप्स कार्यकारिणी ने पौधा भेंट कर कायर्क्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक
(प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपीश्री जे.
पी. सिंह तथा मुख्य वक्ता 40वीं बटालियन पीएसी, हरिद्वार की डिप्टी कमांडेंट सुश्री अरूणा
भारती का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम का विषय था -
"समान सोचें, स्मार्ट बने, परिवर्तनकारी बदलाव के लिए नया करें"
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि समाज के विकास तथा
निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए परिवर्तनकारी बदलाव, एकीकृत दृष्टिकोण और नए
समाधान की आवश्यकता होती है । उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने और
महिला सशक्तिकरण में विप्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।श्री जे. पी. सिंह ने
कहा कि समाज को सही आकार देने में महिलाओं के विचार एवं उनके अनुभवों का अहम
योगदान है । सुश्री अरूणा भारती ने महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व को
परिवर्तनकारी सोच का ही परिणाम बताया । इससे पहले विप्स की समन्वयक एवं वरि. उप
महाप्रबंधक (वित्त) श्रीमती नवेदिता जैन ने महिला दिवस की विशेषता तथा विप्स की
भूमिका पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के दौरान भेल महिलाकर्मियों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित की गई तथा श्रीमती अंजलि
मित्तल ने सभी को विप्स प्रतिज्ञा दिलवाई । महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न
प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला
कर्मियों को बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी द्वारा पुरस्कृत भी
किया गया ।
इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधक (डीटीजी) सुश्री रेखा जोशी सहित
लेडीज क्लब की सदस्याएं तथा बड़ी संख्या में बीएचईएल की महिलाकर्मी उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू आजाद, अनुपम, प्रकृति चंद्रा एवं प्रियंका सैनी द्वारा किया
गया ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें