-600 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी डिग्री
-डिग्री पाने वालों में मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, इंजिनीरिंग, मैनेजमेंट के होंगे छात्र-छात्राएं
डोईवाला:
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 16 मार्च (शनिवार) को आयोजित होने वाले भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की माननीय राज्यपाल बेबी रानी मौर्या शिरकत करेंगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समारोह में अति विशिष्ट अतिथि जबकि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
एसआरएचयू के कुलपति डा. विजय धस्माना ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है। डॉ.धस्माना ने कहा कि राज्यपाल का दीक्षांत समारोह में शिरकत करना उनके व छात्र-छात्राओं सहित एसआरएचयू के लिए सम्मान की बात है। राज्यपाल बनने के बाद एसआरएचयू में उनका ये पहला दौरा होगा। दीक्षांत समारोह के यादगार व सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 600 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। साथ ही टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. धस्माना ने बताया कि साल 2016 में आयोजित एसआरएचयू के पहले दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जबकि साल 2017 में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने छात्र-छात्राओं को विश्व विद्यालय की डिग्री प्रदान की।
एक टिप्पणी भेजें