ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
विघुत विभाग अधिकारी किस तरह लापरवाह बने है । जिसमे ग्रामीणो क्षेत्रों मे विघुत विभाग कार्यप्रणाली सवाल निशाना उठाना लाजमी है ।हम बात कर रहे
छिददरवाला क्षेत्र के नवाबवाला,साहबनगर एवं जोगीवाला माफी ,चकजोगीवाला मे खोखले होते विघुत पोल का बार-बार ध्यान खींचने के बावजूद विद्युत महकमा कुम्भकरणी नींद से जागने को तैयार नहीं है । ग्रामीणो के लिये खतरा बने सड़े-गले विद्युत पोल की अनदेखी कर रहे विघुत विभाग के अधिकारी ऐसा लगता है कि मानो किसी हादसे का इंतजार कर रहे है । यह पोल छिददरवाला क्षेत्र के साहबनगर,नवाबवाला , जोगीवाला माफी,चकजोगीवाला में सार्वजनिक रास्तों मे स्थित विद्युत पोल जंक लगने से जड़ से खोखला हो चुके है। जिसके किसी वाहन की टक्कर लगने या हवा के झोंके से गिरने की आशंका बनी है। अगर कभी ऐसा हो गया, तो बड़े हादसे को दावत दे सकता है, यह स्थिति लंबे समय से बनी है। लोग इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और विभागीय अधिकारियों इसकी हालत देख भी चुके हैं। मगर इसे बदलने की सुध नहीं ली जा रही है। विभागीय हीलाहवाली पर क्षेत्र के ग्रामीणो में आक्रोश है। अब देखने वाली बात है कि विघुत महकमा कब कुम्भकरणी नींद से जागता है ।
एक टिप्पणी भेजें