रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भंडारी
ग्यारवे ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आगामी 9। मई को खुलेंगे। सुबह 5:35 मेष लग्न में
मन्दिर के कपाट खुलेंगे। शिवरात्रि के पर्व पर पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गरणा के आधार पर तिथि घोषित की गई है।
रावल भीमाशंकर व वेदपाठियों की मौजूदगी में की गई गरणा। 05 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
प्रथम पडाव काशी विश्वनाथ में रात्रि विश्राम के बाद 06 मई को फाटा, 07 मई को गौरीरीकुण्ड और 08 मई को केदारनाथ केदारनाथ पंहुचेगी।
भूपेंद्र भंडारी
ग्यारवे ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आगामी 9। मई को खुलेंगे। सुबह 5:35 मेष लग्न में
मन्दिर के कपाट खुलेंगे। शिवरात्रि के पर्व पर पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गरणा के आधार पर तिथि घोषित की गई है।
रावल भीमाशंकर व वेदपाठियों की मौजूदगी में की गई गरणा। 05 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
प्रथम पडाव काशी विश्वनाथ में रात्रि विश्राम के बाद 06 मई को फाटा, 07 मई को गौरीरीकुण्ड और 08 मई को केदारनाथ केदारनाथ पंहुचेगी।
एक टिप्पणी भेजें