रुद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनावों की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार सहिता के मध्यनजर अब रूद्रप्रयाग जनपद में भी तैयारियां तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद रूद्रप्रया में जहाँ एक तरफ केदारनाथ यात्रा की तैयारियां चुनौति बनी रहती है वहीं इस बार लोक सभा चुनावों भी इसी बीच होने हैं जिससे अब दोगनु चुनौति हमारे सामने खड़ी है। ऐसे में सफल चुनावों को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
जनपद के केदारनाथ विधानसभा में 3 और रूद्रप्रयाग विधान सभा में 2 ऐसे दूरस्थ गांवों में पोलिंग बूथ हैं स्थिति हैं जो पांच से अधिक किमी की पैदल दूरी पर हैं। प्रशासन के लिए इन स्थानों पर तमाम व्यवस्थाएं बनाएं रखाना भी चुनौतिपूर्ण है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार सहिता को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने जनपद में तमाम सरकारी भवनों, पब्लिक प्लेस, प्राइवेट भवनों पर लगे बैनर-पोस्टर को हटा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक लाख 83 हजार वोटर पंजीकृत हैं जबकि अभी फार्म-6 की भी कार्यावाही चल रही हैं जिसमें करीब 10 हजार तक नये वोटर जुड़ सकते हैं।
जबकि 355 मतदेय स्थल हैं जिसमें पिछले बार के मुकाबले 43 बढे हुए हैं। जबकि चुनाव के दौरान किसी भी उन्माद से बचने एवं सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने, एवं सामाजिक राजनैतिक एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन भी कर दिया गया है।
धनबल, शराब अन्य प्रलोबन के जरिए वोटरों को अपने पक्ष में करने जैसे राजनीतिक हथकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए भी जिला प्रशासन सख्त हो गया है। लोक सभा चुनाव को साफ-सुथरा और निर्वाद रूप सम्पन्न बनाने के लिए प्रशासन ने ‘‘सी विजिल मोबाइल एपलिकेशन’’ एप भी जारी कर दिया
जिसके जरिए चुनाव के दौरान चुनाव विरोधी गतिलिधियां की जा रही हो तो उसी स्थान से पूरे घटनाक्रम का वीडियों बनाकर इस एप् में डाउनलोड कर सकते जिसके बाद तुरंत कार्यावाही की जायेगी।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर अब रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया। आदर्श आचार सहिंता के मध्यनजर जनपद में सभी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है।
एक टिप्पणी भेजें