एम्स निष्कासित कर्मचारियों का आमरण अनशन शुरू
ऋषिकेश :
एम्स निष्कासित कर्मचारियों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आमरण अनशन मे तब्दील हो गया है । शनिवार से निष्कासित कर्मचारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिसमें आमरण अनशन पर बैठने वाली अनिता भंडारी और मोनिका शर्मा ने कहा कि जब तक उनकी बहाली नहीं हो जाती तो वह आमरण अनशन पर डटी रहेंगी। इस दौरान धरने पर पहुंचे राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि रोजगार की लड़ाई में वह कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। न्याय दिलाने में हर सम्भव मदद की जायेगी। समर्थन देने वालो मे शम्भू पासवान, पार्षद राजेन्द्र प्रेम बिष्ट, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोघा, गुरविन्दर, शांति तड़ियाल, जयेश राणा, चेतन चौहान, अरविंद हटवाल, प्रभाकर शर्मा, हैप्पी सेमवाल, रवि कुमार जैन, सरोजनी थपलियाल, युद्धवीर चौहान, डीएस गुसाई, आशुतोष डंगवाल, विक्रम भंडारी, विजय पंवार, कुलदीप ममगाई, दीपक रयाल, शिवानी, पूनम,रमा, सरिता, साधना, आरधना एवं कुसुमलता आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें