ऋषिकेश :
एम्स निष्कासित कर्मचारियों का धरना 23 वे दिन भी जारी है कर्मचारियों ने सोमवार ऋषिकेश शहर मे घाट रोड से क्षेत्र रोड में जाकर सहयोग के रूप में 2250 रुपये एकत्र किए ।कर्मचारियों को व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है । जिसमें स्थानीय लोगों ने कहा कि एम्स प्रशासन कर्मचारियों के भविष्य से खेल रहा है एम्स को कमाई का अड्डा नही बनने देंगे ।
उन्होंने कहा एम्स प्रशासन यदि जल्द ही अपना रुख स्पष्ट नही करता है । आने वाले समय मे एम्स प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगा । वही ऋषिकेश के लोग एकजुट होकर कर्मचारियों के हक हकूकों की रक्षा करेगा ।क्रमिक अनशन में बैठेने वाले दीपक रयाल, अजित गैरोला, रूपा विकास रावत ,दाताराम ममगई, पंकज सिंह चौहान,मोनिका ,पंकज पिंकी ,सोनिया ,मंजू बैठ रहे । समर्थन देने वालो में नवीन शर्मा बेरोजगार संघ, अरविन्द हटवाल राइट टू हेल्थ ,डीएस गुसाईं प्रदेश महामंत्री ,युद्धवीर सिंह चौहान यूकेडी सलाहकार, आंदोलनकारी मंच विक्रम भंडारी, गीताराम उनियाल, अध्यापक आनंद सिंह तड़ियाल ,दीपक गुसाईं अमित बलोनी, सुनील खंडूरी ,दीपक डबराल, मनोज बिष्ट ,विकास रावत, अजित, ज्योति ,मोनिका शिवानी, रश्मि गुप्ता ,केसर अनिता, मोनिका ,रमा सोनिया ,कंचन ,मंजू रानी, सुमन ,सरिता ,ललित कुमार ,पवन जैन, आकाश जोशी ,अशोक कुमार संजय बुड़ाकोटी ,पिंकी मोनिका मनीषा, आशुतोष डंगवाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें