ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र मे बैको एव डाघकर में आधार केन्द्र ना होने से ग्रामीण को भटकना पड़ रहा है। जहां शहर मे बने बैको एवं डाकघर मे आधार केन्द्र मे ग्रामीणो को कही चक्कर काटने पड रहे है । जहां शहर मे बने बैको एव डाकघर मे एक दिन बीस से तीस ही सुधार एवं नये आधार कार्ड बनाये जाते है । जहाँ एक दिन मे सैकड़ों की संख्या मे लोगों आधार कार्ड बनवाने पहुँचते है । जहां अन्य को खाली हाथ लौटना पड रहा है । वहीं दिव्यांग ,बुजुर्ग ,बच्चों को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।जहां श्यामपुर क्षेत्र की लगभग चालीस हजार की आबादी पर एक भी आधार केन्द्र ना होने से ग्रामीणों को आधार बनवाने के लिये भटकना पड रहा है । ग्रामीणो ने क्षेत्र मे आधार केन्द्र खोलने की माँग की है ।mn
एक टिप्पणी भेजें