देहरादून;
नवक्रान्ति संगठन ने कालसी के नागथात आयुर्वेदिक अस्पताल में एक डॉक्टर एवं संविदा कर्मी महीनों से नदारद क्षेत्रवासी परेशान भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा उत्तराखंड चैयरमेन डी0के0 शर्मा से मुलाकात की।
आयुर्वेदिक अस्पताल नागथात में एक डॉक्टर इन्द्रा अग्रवाल एवं एक संविदा कर्मी धनेश्वरी डंगवाल ड्यूटी से नदारद है । एक डॉक्टर कहीं महीनों से नदारद तो संविदा कर्मी ज्वाइनिंग से वर्तमान तक नदारद है । अस्पताल की स्थिति को देखकर स्थानीय लोगो ने लम्बे समय पर ड्यूटी पर न आने का विरोध भी किया एवं उक्त अस्पताल में तालेबंदी की चेतावनी भी दी । हाल में ही नागथात में तैनात डॉक्टर अग्रवाल ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से अपना अटेचमेंट राजभवन देहरादून में करा लिया है । जब कि अटेच मेन्ट व्यवस्था को शासन प्रशासन ने खुद ही खत्म कर रखा है। और शासन प्रशासन खुद ही अपने चहेतों को फायदा पहुचाने हेतु अटेचमेंट किया। अब उक्त अस्पताल दैनीय स्थिति में है । स्थानीय लोगो के पास उपचार हेतु कोई उपाय नही है । आज दिनांक 16/03/19 को नवक्रान्ति संगठन सलाहकार एडवो गंभीर चौहान, एवं सरदार सिंह चौहान, धारिया नेगी आदि ने आ0भा0चि0उ0 चेरमैन में मुलाकात की चैंरमैन शर्मा ने जल्द डॉक्टर तैनाती हेतु आश्वस्त किया ।
नवक्रान्ति संगठन ने कालसी के नागथात आयुर्वेदिक अस्पताल में एक डॉक्टर एवं संविदा कर्मी महीनों से नदारद क्षेत्रवासी परेशान भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा उत्तराखंड चैयरमेन डी0के0 शर्मा से मुलाकात की।
आयुर्वेदिक अस्पताल नागथात में एक डॉक्टर इन्द्रा अग्रवाल एवं एक संविदा कर्मी धनेश्वरी डंगवाल ड्यूटी से नदारद है । एक डॉक्टर कहीं महीनों से नदारद तो संविदा कर्मी ज्वाइनिंग से वर्तमान तक नदारद है । अस्पताल की स्थिति को देखकर स्थानीय लोगो ने लम्बे समय पर ड्यूटी पर न आने का विरोध भी किया एवं उक्त अस्पताल में तालेबंदी की चेतावनी भी दी । हाल में ही नागथात में तैनात डॉक्टर अग्रवाल ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से अपना अटेचमेंट राजभवन देहरादून में करा लिया है । जब कि अटेच मेन्ट व्यवस्था को शासन प्रशासन ने खुद ही खत्म कर रखा है। और शासन प्रशासन खुद ही अपने चहेतों को फायदा पहुचाने हेतु अटेचमेंट किया। अब उक्त अस्पताल दैनीय स्थिति में है । स्थानीय लोगो के पास उपचार हेतु कोई उपाय नही है । आज दिनांक 16/03/19 को नवक्रान्ति संगठन सलाहकार एडवो गंभीर चौहान, एवं सरदार सिंह चौहान, धारिया नेगी आदि ने आ0भा0चि0उ0 चेरमैन में मुलाकात की चैंरमैन शर्मा ने जल्द डॉक्टर तैनाती हेतु आश्वस्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें