ऋषिकेश ;
उत्तम सिंह
: वर्षों से बाढ का दंश झेल गौहरीमाफी के ग्रामीणो ने लोकसभा चुनाव बष्हिकार का ऐलान कर दिया है । इस दौरान गौहरीमाफी मे रविवार को ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें बाढ़ सुरक्षा कार्य ना होने पर ग्रामीणो ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सेमवाल ने बताया कि उन्होंने अपने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को विगत 5 वर्षों में कभी अपने क्षेत्र में नही देखा । इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी ,देवेंद्र सेमवाल,भगवती सेमवाल,भगवंत संधू,योगेंद्र रतूड़ी,कमाल सिंह रावत मान सिंह कालूड़ा,जोत सिंह नेगी, धनपाल रावत,रोहित नौटियाल, कीर्ति रावत ,राजेन्द्र भण्डारी, मनदीप बगियाल ,मेहरबान सिंह रावत,खुशाल सिंह राणा ,कमाल सिंह भंडारी,मंगल सिंह नेगी,रामेश्वर नौटियाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें