ऋषिकेश :
छिद्दरवाला निवासी सन्तोष सिंह मेहरा के घर मे बृहस्पतिवार देर रात्रि शार्ट शर्किट से आग लगने से घर मे रखा समान जलकर खाक हो गया। अचानक लगी आग से घर मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटनक्रमानुसार सन्तोष सिंह मेहरा अपने परिवार सहित घर पर सो रहे थे। उन्हें जलने की दुर्गंध महसूस हुई। जागकर देखा तो घर से धुंआ व आग की चिंगारियां दिखाई दी। उन्होंने शोर मचाते हुए घर के भीतर सो रही पत्नी व बच्चों को बमुश्किल किसी तरह घर से बाहर सुरक्षित निकालकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। इससे पहले आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग लगने से बिजली के सभी उपकरण टी वी फ्रिज कूलर पंखे सहित कपड़े,राशन व खाने पीने का सारा सामान इत्यादि जलकर खाक हो गये। बताया कि आग लगने से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें