Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;


   अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सप्ताहव्यापी राजभाषा हिंदी कार्यशाला विधिवत संपन्न हो गई। कार्यशाला में संकायाध्यक्षों व कार्मिकों को संस्थागत कामकाज में राष्ट्रभाषा के अधिकाधिक उपयोग पर जोर दिया गया, जिससे राष्ट्रभाषा को बढ़ावा मिल सके। मंगलवार को कार्यशाला के समापन अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि हिंदी राजभाषा विभिन्न प्रांतों को जोड़ती है, हमें अपनी रोजमर्रा की भाषा को सरकारी कामकाज में लाने की जरूरत है, देश व सामाजिक एकता के लिए इसे प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने संस्थान के सभी संकायों व अधिकारियों से प्रशासनिक कार्य में राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रयोग करने का आह्वान किया, साथ ही उनसे अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को भी हिंदी में कार्य करने के लिए निर्देशित करने को कहा। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने उनसे अपने -अपने विभागों में राजभाषा नियमों का पूर्णरूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नराकास के सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें हिंदी के प्रति सजग होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सभी को संविधान का अनुपालन करना चाहिए,उन्होंने बताया कि संविधान में कार्यालयी कामकाज में हिंदी के प्रयोग का अधिनियम है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्रालय राजभाषा विभाग व नराकास राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रोत्साहन के लिए भाषा को उपयोग में लाने वाले कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान करते हैं। हिंदी का उपयोग करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि व वेतनवृद्धि का भी प्रावधान है। राजभाषा अधिकारी डीपी लखेड़ा ने संस्थान में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार प्रोत्साहन के लिए एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत का आभार जताया। उन्होंने बताया कि निदेशक की ओर से राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देने के लिए संस्थान में हिंदी अधिकारी व अनुवादकों की नियुक्ति भी की गई है। वरिष्ठ हिंदी अधिकारी नीरा तिवारी ने बताया कि संस्थान के नर्सिंग कॉलेज के तीन अधिकारी वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर डा.वसंथा कल्याणी, मलार कोडी, जेवियर बेल्सियार गैर हिंदी भाषी पट्टी के होने के बावजूद केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान की हिंदी प्रबोध परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, जबकि संस्थान के डा.सोमप्रकाश बासू, डा.उत्तम कुमार नाथ,डा.सुपर्णा बासू व डा.अनिन्द्या दास ने हिंदी प्रबोध परीक्षा में प्रवेश लिया है। इस दौरान उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता,डीन प्रो.सुरेखा किशोर,प्रोफेसर मनोज गुप्ता,डा.शशि प्रतीक, डा.बलराम जीओमर आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.