-स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी मना रहा छठा स्थापना दिवस समारोह
-तीसरे दिन स्टाफ व फैकल्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बनाया यादगार
डोईवाला;
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के छठवें स्थापना दिवस समारोह की तीसरी शाम भी सांस्कृतिक रंगों से सजी रही। तीसरे दिन यूनिवर्सिटी के स्टाफ व फैकल्टी कर्मियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
बुधवार को एसआरएचयू फेस्ट-2019 के तीसरे दिन ओपन एयर थियेटर में स्टाफ व फैकल्टी कर्मियों का उत्साह बढ़ाया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने। समारोह का तीसरा दिन स्टाफ व फैकल्टी कर्मियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह का शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद डॉ. मीनू गुप्ता एंड ग्रुप ने गंगा अवतरण की जीवंत प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। महिमा ग्रुप ने कैंसर जागरूकता पर नृत्य नाटिका के माध्यम से इसके खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया। शशि ध्यानी, रीतिका अग्रवाल, पूजा रावत की पल्लो लटके पर धमाकेदार प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नर्सिंग कॉलेज ने पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिस पर उपस्थित दर्शकों ने जय हिंद के नारे लगाये। इसके बाद मेघा ग्रुप ने पंजाबी, साक्षी ग्रुप ने हाय काकडी पर गढवाली नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बीच-बीच में डॉ. नितिन दीक्षित ने हास्य व्यंग्य से भरपूर काव्य की प्रस्तुति से समा बांधे रखा। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण फैशन शो रहा। जिसमें फैकल्टी स्टाफ ने फैशन परेड की।
सोलो सॉंन्ग व डांस- अभिलाष डोभाल, राहुल सृष्टि ने सोलो सॉन्ग जबकि रोशनी ग्रुप, मानस, मनन, हर्षित, अदिति, शिल्पी, आकांक्षा ग्रुप, अंजलि ग्रुप ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
समापन समारोह में डिप्लोमा से सम्मानित छात्र
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
फिरोज अहमद, आशा, राखी जोशी, रिंकी, सचिन सोलंकी, वैशाली कंडारी, विवेक शर्मा,
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
अभिषेक, अमन रावत, अनुज जोशी, आशीष गौरोला, आशुतोष थलवाल, गौरव रावत, ज्योति नेगी, केशव थपलियाल, कृति रावत, कुलदीप थपलियाल, मोहसिन, नितिन रावत, नृपेश रावत, ओमप्रकाश राय, पवन रावत, प्रदीप पुंडीर, प्रमिला, प्रियंका, पूर्णिमा पंत, रजत कंसवाल, संदीप गुनसोला, संजीव सिंह, शशांक, शुभम, सुमित, विनोद रावत, रोहित निराला, अंकित, विपुल, दीक्षा पाल, सूरज, अभिषेक नेगी, अखिलेश, राहुल रतूड़ी, तपश, रुपेश सुंदरियाल, रवि डंगवाल, विक्रम
डिप्लोमा एंड कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरिंग
आकांक्षा नेगी, अमन कुमार, अंकुश, कृष्ण किशोर, मनीषा राणा, मिनाक्षी रावत, नेहा पंवार, निकिता रावत, प्रियंका, सागर कृषाली, सौरव, शिवम, सुमित, श्वेता नेगी, रोहित पाल
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
दीक्षा नेगी, दिव्या धीमान, गौतम कुमार, प्रदीप बिष्ट, राहुल नेगी, सुचिता नंद, राजभर, उदित, वैभव कौशल, अंकित गौरोला, पार्थ, शिवम, दीपक कुमार, अविनाश जोशी
डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
अभय गुसाईं, आलोक थपलियाल, आशीष भट्ट, गौरव कैंतुरा, गौतम सैनी, खेम पुंडीर, मानव बडोला, निर्मल सिंह, निशांक कौशिक, नितिन रावत, प्रणब शास्त्री, प्रणय नौटियाल, रोहन शर्मा, सचिन रावत, शारदुल, शुभम, विकास बिज्लवाण, विकास कुकरेती, विपिन सिंह, विशाल चौहान, गौरव बडोनी, नवीन बिष्ट, मनमोहन, आदित्य, अंकित, सौरव खन्ना।
एसआरएचयू का दीक्षांत समारोह 16 को
स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट का तीसरा दीक्षांत समारोह 16 मार्च को आयोजित किया जायेगा। समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि दीक्षांत समारोह सुबह 11.30 बजे शुरु होगा। समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि होंगी। जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि और डॉ. धन सिंह रावत उच्च शिक्षा राज्य मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह के माध्यम से मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी। साथ ही टॉपर छात्र-छात्राओं को अकादमिक अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें