डोईवाला;
एनएसयूआई डोईवाला के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के गेट पर केंद्र सरकार के द्वारा जो झूठे वादे जो रोजगार देने की बातें समस्त भारत के नौजवानों एवं छात्र-छात्राओं के साथ किए गए थे उन पर केंद्र सरकार की भाजपा सरकार हर तरह से विफल हुई है।
भाजपा सरकार के झूठे वादों के खिलाफ एनएसयूआई ने पूरे भारतवर्ष में विरोध प्रदर्शन करने का संकल्प लिया अन्य कई कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर केंद्र सरकार के झूठे वादों एवं नाकामियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करा आज डोईवाला कॉलेज में आसिफ हसन छात्र नेता वा सावन राठौर के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों का व उनके झूठे वादों का विरोध करते हुए छात्र छात्राओं के बूट पॉलिश की गई क्योंकि डिग्री तो मिल रही है मगर डिग्री मिलने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार कह रही है पकोड़े तलने और बूट पॉलिश करने जैसे सुझाव छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे हैं इसका एनएसयूआई सख्त विरोध करती है ।
आज विरोध कार्यक्रम में एनएसयूआई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हर्षित उनियाल, छात्र नेता मेहरबान अली, रोहन, छात्र संघ कार्यकारिणी राहुल, सुभाष, मोईन अली ,आरिफ अली ,छात्र नेत्री आकृति शर्मा ,अंशिका त्यागी, काजल थापा, प्राची सैनी एवं आदि छात्र छात्राओं ने मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें