भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की पहली
लिस्ट जारी करते हुए, उत्तराखंड में पांचों सीटों पर चिरपरिचित चेहरों को मैदान में उतारा है।
हरिद्वार की लोकसभा सीट पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर अपना विश्वास जताते हुए, पुनः टिकट दिया है। जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के निकट सलाहकार को यह अवसर मिल सकता है। विधायक प्रणव कुमार चैंपियन जो प्रवासी के हर फेर में पड़े रहे उनका भी सिक्का चला न दान। नरेश बंसल को भी अभी हाई कमान ने उपयुक्त नही समझा होंगया। इसीलिए आगामी कुम्भ हरिद्वार पर सबसे मजबूत दावेदार निशंक माने गए।
हांलाकि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी पकड़ स्पष्ट नही है। अधूरे कार्य और अनदेखी राण में रोड़े अटकाने का प्रयास कर सकती है।
टिहरी से महारानी राजलक्ष्मी शाह को भाजपा ने उपयुक्त दावेदार माना है। परंतु टिहरी की जनता , प्रतापनगर, लम्बगांव और दुर्गम क्षेत्रों में इन्हें नोटा का सामना भी करना पड़ सकता है।
पौड़ी गढ़वाल पर तीर्थ सिंह रावत, नैनीताल पर अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को टिकट देकर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पुराने धुरंधरों पर उन्हें पूरा विश्वास है।
लिस्ट जारी करते हुए, उत्तराखंड में पांचों सीटों पर चिरपरिचित चेहरों को मैदान में उतारा है।
हरिद्वार की लोकसभा सीट पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर अपना विश्वास जताते हुए, पुनः टिकट दिया है। जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के निकट सलाहकार को यह अवसर मिल सकता है। विधायक प्रणव कुमार चैंपियन जो प्रवासी के हर फेर में पड़े रहे उनका भी सिक्का चला न दान। नरेश बंसल को भी अभी हाई कमान ने उपयुक्त नही समझा होंगया। इसीलिए आगामी कुम्भ हरिद्वार पर सबसे मजबूत दावेदार निशंक माने गए।
हांलाकि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी पकड़ स्पष्ट नही है। अधूरे कार्य और अनदेखी राण में रोड़े अटकाने का प्रयास कर सकती है।
टिहरी से महारानी राजलक्ष्मी शाह को भाजपा ने उपयुक्त दावेदार माना है। परंतु टिहरी की जनता , प्रतापनगर, लम्बगांव और दुर्गम क्षेत्रों में इन्हें नोटा का सामना भी करना पड़ सकता है।
पौड़ी गढ़वाल पर तीर्थ सिंह रावत, नैनीताल पर अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को टिकट देकर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पुराने धुरंधरों पर उन्हें पूरा विश्वास है।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं।
जिनमे कुछ मुख्य उम्मीदवार इस प्रकार है--
उत्तर प्रदेश
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
एटा- राजवीर सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश सिंह
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
बदायूं- संगमित्रा मौर्य
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
एटा- राजवीर सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश सिंह
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
बदायूं- संगमित्रा मौर्य
उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल- माला राज्य लक्ष्मी
गढ़वाल- तीरथ सिंह रावत
अल्मोड़ा- अजय टमटा
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर– अजय भट्ट
हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक
गढ़वाल- तीरथ सिंह रावत
अल्मोड़ा- अजय टमटा
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर– अजय भट्ट
हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक
छत्तीसगढ़
सरगुजा- रेणुका सिंह
रायगढ़- गोमती सहाय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी
रायगढ़- गोमती सहाय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी
जम्मू-कश्मीर
जम्मू- जुगल किशोर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर
राजस्थान
बीकानेर- अर्जुन मेघवान
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भगीरथ चौधरी
भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भगीरथ चौधरी
भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
एक टिप्पणी भेजें