Halloween party ideas 2015

नई दिल्ली;


वेब मीडिया एसोसिएशन ने 1 मार्च 2019 को नई दिल्ली प्रेस क्लब में एसोसिएशन द्वारा न्यू मीडिया के खतर में किये जा रहे कार्य और संगठन को अन्य प्रदेश में कारगर करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर जोशी द्वारा की गई, इस बैठक में हिंदुस्तान के अनेक राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे प्रमुखता से त्याग राजा कर्नाटक से, लक्ष्मण पटेल गुजरात से, गीता बेन गोआ दमन से, केरला से आरिफ और नई दिल्ली से  श्री नवनीत  उपस्थित रहे।।

 कर्नाटक से आये वेब मीडिया एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सदस्यता बढ़ाये जाने की बात कही, वही गुजरात से लखमन जी ने एसोसिएशन के कार्य की सराहना की और कहा ये एक अच्छी सोच है और उनकी पूरी टीम वेब मीडिया एसोसिएशन के साथ एक परिवार के रूप में कार्य करेगी और पूर्ण सहयोग रहेगा, गोआ से एसोसिएशन की बैठक में पहली  बार भाग ले रही गीता जे ने एसोसिएशन द्वारा किये गए कार्योंनकी सराहना की और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही,, केरला राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे जनाब आसिफ ने एसोसिएशन की life time membership ली है और केरला प्रदेश में सदस्य बनाने की बात कही है,, वेब मीडिया एसोसिएशन के कर्मठ उपाध्यक्ष नवनीत जी ने एसोसिएशन द्वारा किये गए कार्यों से सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया और सभी सम्मानित उपस्थित सदस्यों से अपने अपने प्रदेशों में एसोसिएशन की सदस्यता अभियान में तेज़ी लाने की बात कही, साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि एसोसिएशन द्वारा अपने सदस्यों द्वारा संचालित न्यूज़ पोर्टल को विज्ञापन दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है, बैठक की समाप्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हिंदुस्तान के अलग अलग प्रदेशों से आये हुए सदस्यों को धन्यवाद दिया और ये अपेक्षा की उनके द्वारा अपने अपने प्रदेशों में जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिससे एसोसिएशन की मौजूदगी हिंदुस्तान के हर प्रदेश में हो, तभी संभव होगा देश की केंद्रीय नियमावली में डिजिटल मीडिया को सम्मानित स्थान दिलाने का एसोसिएशन का वादा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.