ऋषिकेश;
उत्तम सिंह
बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में पावर सप्लाई के लिए खुली तारों के स्थान पर डाली गई बंच वायर में शार्ट शर्किट का मामला सामने आया है। घटना बीती देर रात्रि लगभग 11 बजे मालवीय नगर कालोनी के घरों में हाई वोल्टेज आने से विद्युत उपकरण जल गये। स्थानीय निवासी अख्तर अहमद ने कहा कि हाल ही में विद्युत विभाग ने कालोनी में खुली तारों के स्थान पर घटिया क्वालिटी की बंच वायर लगाई थी। बंच वायर घटिया क्वालिटी की होने के कारण बिजली सप्लाई के चलते शार्ट शर्किट होने से घरों में लगे बिजली के उपकरण जल कर स्वाह हो गये। प्रत्यक्ष दर्शी अख्तर अहमद ने बताया कि उनके घर के आगे लगे बिजली के खम्बे से चिंगारियां उठने लगी इससे पहले वे कुछ समझते तेज रोशनी के साथ शार्ट शर्किट से कालोनी में अंधेरा छा गया। शार्ट शर्किट से कालोनी के घरों में बजली के उपकण जलकर खाक हो गये। प्राप्त सुचना के अनुसार सतपाल, चंद्रपाल राजपूत, शमीम , मोहम्मद अख्तर के घरों में बिजली के उपकरण टी वी, पंखे, सी एफ एल, इन्वर्टर, वाशिंग मशीन,एल सी डी आदि जलकर नष्ट हो गये। उन्होंने बंच घटिया क्वालिटी की बंच वायर लगाने का आरोप लगाते हुए विभाग से नुकसान के मुआवजे की माँग की है।
उत्तम सिंह
बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में पावर सप्लाई के लिए खुली तारों के स्थान पर डाली गई बंच वायर में शार्ट शर्किट का मामला सामने आया है। घटना बीती देर रात्रि लगभग 11 बजे मालवीय नगर कालोनी के घरों में हाई वोल्टेज आने से विद्युत उपकरण जल गये। स्थानीय निवासी अख्तर अहमद ने कहा कि हाल ही में विद्युत विभाग ने कालोनी में खुली तारों के स्थान पर घटिया क्वालिटी की बंच वायर लगाई थी। बंच वायर घटिया क्वालिटी की होने के कारण बिजली सप्लाई के चलते शार्ट शर्किट होने से घरों में लगे बिजली के उपकरण जल कर स्वाह हो गये। प्रत्यक्ष दर्शी अख्तर अहमद ने बताया कि उनके घर के आगे लगे बिजली के खम्बे से चिंगारियां उठने लगी इससे पहले वे कुछ समझते तेज रोशनी के साथ शार्ट शर्किट से कालोनी में अंधेरा छा गया। शार्ट शर्किट से कालोनी के घरों में बजली के उपकण जलकर खाक हो गये। प्राप्त सुचना के अनुसार सतपाल, चंद्रपाल राजपूत, शमीम , मोहम्मद अख्तर के घरों में बिजली के उपकरण टी वी, पंखे, सी एफ एल, इन्वर्टर, वाशिंग मशीन,एल सी डी आदि जलकर नष्ट हो गये। उन्होंने बंच घटिया क्वालिटी की बंच वायर लगाने का आरोप लगाते हुए विभाग से नुकसान के मुआवजे की माँग की है।
एक टिप्पणी भेजें