Halloween party ideas 2015


नई दिल्ली;

भारत के सोशल मीडिया में वायरल मसूद अजहर के मारे जाने  की खबर कहीं भारत के जोश और दबाव को रोकने की चाल तो नही। क्योंकि पाक सेना इसे पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराती है।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की मौत की खबर सामने आई है। मसूद अजहर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमला का मास्टर माइंड था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक बालाकोट में भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक मसूद अजहर बुरी तरह से घायल हो गया था

।परंतु भारतीय मीडिया का मानना है कि  पाकिस्तान के कहने पर तुरन्त विश्वास नही किया जा सकता क्योंकि पकिस्तान षड्यंत्र रचने में माहिर है। पाक मीडिया की तरफ से खबर आ रही है कि जैश ने कहा कि मसूद मार गया।  दो दो स्टेटमेंट दे  रहे है जैश। एक तरफ  कहा कि मसूद एयर स्ट्राइक में मारा गया। दूसरी तरफ कहा गया कि नही मारा गया। कभी कहा जा रहा है कि मसूद की मौत 02 मार्च को बीमारी से हुई।
खैर कारण कुछ भी हो सभी जानते है कि मसूद अजहर  की जरूरत भारत को है क्योंकि वह भारत का अपराधी है वो जिसे भारतीय जनता के  समने ही मृत्यु दंड दिया जाएगा। सच तो तभी पता चलेगा जब  सेना इसकी पुष्टि कर देगी।

 जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान परसो ही  कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और वह बहुत बीमार है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.