Halloween party ideas 2015

सैनी समाज की बैठक में बसपा प्रत्याशी के खुले समर्थन का निर्णय,भाजपा भगवानपुर मंडल महामंत्री ने साथियों समेत पार्टी छोड़ी


रुड़की;


अखिल भारतीय सैनी युवा संगठन हरिद्वार की ओर से आज दोपहर स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी धर्मशाला रुड़की में आयोजित सैनी समाज के युवाओं की एक बड़ी बैठक में हरिद्वार लोकसभा के बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी को खुला समर्थन किया गया,जबकि भाजपा मण्डल भगवानपुर के महामंत्री डॉ. संजीव सैनी ने इसी बैठक में अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा छोड़ डॉ. अंतरिक्ष को समर्थन दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। शिक्षाविद् डॉ. श्याम सिंह नाग्यान की अध्यक्षता व युवा नेता वरूण सिंह सैन ी के संचालन में आयोजित बैठक मेंबोलते हुए डॉ. श्याम सिंह नाग्यान, शिक्षाविद् रतिराम शास्त्री, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, ताराचंद सैनी, एसके सैनी, स्वतंत्र कुमार सैनी, छात्र नेता विपिन सैनी, युवा नेता जतिन सैनी, फूले ब्रिगेड महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा सुषमा सैनी, कुंवर पाल सैनी, दीपक सैनी, डॉ. अंतरिक्ष के पुत्र अविष्कार सैनी, सूर्यकांत बजरंगी, आशीष सैनी, वैभव सैनी, डॉ. एनके सैनी, समय सिंह सैनी, डिम्पल सैनी, संजय सैनी, मनीष सैनी, गौरव सैनी, सोनू सैनी, प्रमोद सैनी, प्रधान विकास सैनी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव हरिद्वार के परिणाम सैनी युवा शक्ति बदलेगी।
वक्ताओं ने कहा कि सैनी समाज 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूलेजयंती पर विजय संकल्प लेकर ज्योतिबा फूले मिशन को पूरा करने के लिए डॉ. अंतरिक्ष सैनी को भारी वोट करेंगे। वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया कि हरिद्वार समेत आस-पास की कई लोकसभा सीटों पर जहां सैनी मतदाता बहुतायत में रहता हैं, वहां भाजपा-कांग्रेस ने उन्हें टिकट न देकर उनकी अनदेखी की है। उधर उत्तराखण्ड राज्य में सैनी साज का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे युवा शक्ति अब ओर बर्दाश्त नहीं कर सकती। आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम यही युवा शक्ति बदलेगी। भगवानपुर के भाजपा मण्डल महामंत्री डॉ. संजीव सैनी ने भाजपा से नाता तोड़ते हुए कहा कि उनसे भाजपा मंे सैनी समाज की लगातार होती जा रही उपेक्षा बर्दाश्त नहीं हो रही थी,  बसपा ने उन्हें लोकसभा प्रत्याशी के रुप में डॉ. अंतरिक्ष सैनी को मैदान में उताकर सम्मान दिया हैं। इस मौके पर प्रधान राजेन्द्र सैनी, ब्रिजेश मौर्य, दिनेश मौर्य, दीपक कैंथल, प्रवीण सैनी भगवानपुर, नवीन सैनी, मोहित सैनी, प्रमोद, राहुल बजरंगी, राहुल सैनी, कैशोसैनी, विकास सैनी, चन्द्रमोहन सैनी, अर्जुन सैनी, शुभम सैनी, हिमांशु सैनी, छात्र नेता सूर्यकांत सैनी एबीवीपी समेत भारी संख्या में सैनी समाज के युवाओं ने हाथ उठाकर डॉ. अंतरिक्ष का समर्थन किया। अंत में युवा नेता सोहनवीर सिंह उर्फ सोनू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.