डोईवाला ;
कोतवाली डोईवाला ने कल फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। जनपद के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला मे आगमी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान हेतु अभियान गतिमान है।
क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस/सी.आर.पी.एफ द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिसमें लाउड हेलर तथा वाहनों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने की अपील की गयी तथा सार्वजनिक स्थानो पर एकत्रित हुये आम लोग को आदर्श आचार संहिता से सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा भयमुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवतगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्र थाने में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
फ्लैग मार्च , कोतवाली डोईवाला से चांदमारी तिराहा - प्रेम नगर बाजार - कुडका वाला - तेलीवाला - छीदमी वाला फाटक से शुगर मिल डोईवाला तक हुआ।
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार गुसाई
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक- मनमोहन सिंह नेगी
3- उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी
4- उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा
5- उप निरीक्षक दिनेश सती
6- उप निरीक्षक मुकेश डिमरी
7- उप निरीक्षक मुकेश नेगी
7- समस्त कर्मचारी गण थाना डोईवाला
8- 8 सेक्शन सीआरपीएफ
कोतवाली डोईवाला ने कल फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। जनपद के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला मे आगमी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान हेतु अभियान गतिमान है।
क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस/सी.आर.पी.एफ द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिसमें लाउड हेलर तथा वाहनों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने की अपील की गयी तथा सार्वजनिक स्थानो पर एकत्रित हुये आम लोग को आदर्श आचार संहिता से सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा भयमुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवतगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्र थाने में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
फ्लैग मार्च , कोतवाली डोईवाला से चांदमारी तिराहा - प्रेम नगर बाजार - कुडका वाला - तेलीवाला - छीदमी वाला फाटक से शुगर मिल डोईवाला तक हुआ।
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार गुसाई
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक- मनमोहन सिंह नेगी
3- उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी
4- उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा
5- उप निरीक्षक दिनेश सती
6- उप निरीक्षक मुकेश डिमरी
7- उप निरीक्षक मुकेश नेगी
7- समस्त कर्मचारी गण थाना डोईवाला
8- 8 सेक्शन सीआरपीएफ
एक टिप्पणी भेजें