Halloween party ideas 2015

डोईवाला;


अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का 161 वां बलिदान दिवस ग्राम कुडकावाला में अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल लोधा की अध्यक्षता में मनाया गया। बलिदान दिवस कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता वीरांगना अवंती बाई लोधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामगढ़ रियासत की रानी अवंती बाई की वीरता का गौरवशाली इतिहास रहा है ।
उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे 18 सो 57 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में गोगरी राम नगर बिछिया रियासतों से अंग्रेजी शासकों में कमिश्नर वडिंगटन को हराकर देवहार गढ़ पर कब्जा किया था ।

अंग्रेजों से लड़ते लड़ते 20 मार्च 858 को उन्होंने स्वयं को अंग्रेजों से घिरा हुआ पाकर ,अपनी ही तलवार से मात्र 27 वर्ष वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति देकर देश भक्ति के लिए अपने प्राण न्योछावर किए । संपूर्ण देश वासी आज उनके शौर्य त्याग एवं वीरता और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।बलिदान दिवस के अवसर पर लोधी राजपूत समाज के बुद्धिजीवियों ने समाज को नशा मुक्त रखने सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लिया ।नगर पालिका परिषद  के पार्षद मनीष धीमान के प्रस्ताव पर डोईवाला कुडकवाला मार्ग का  नाम वीरांगना अवंतीबाई लोधी किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

 कार्यक्रम में दीपचंद वर्मा, अशोक कुमार वर्मा एडवोकेट ,सुशील वर्मा ,भगवान सिंह ,प्रदीप लोधी, सूरज सिंह ,वेद प्रकाश लोधी, सुमित राजपूत, अखिल लोधी ,अक्षय लोधी, पंकज ,चिराग ,सागर लोधी ,किशोर लोधी, मोनू, नीरज शर्मा ,सुरेश चंद , कमल लोधी, विक्रम सिंह लोधी, राजू लोधी ,सुमित लोधी, नरेश लोधी, सुभाष लोधी, प्रवीण लोधी, यशपाल लोधी ,संजय कुमार लोधी अनिल कुमार लोधी रमेश चंद लोधी मनीष लोधी शिशिर सिंह अमर सिंह वर्मा राजेंद्र लोधी श्रीमती कृष्णा राजपूत रेखा देवी अंजली सिंह माई लोधी इशिता सिंह कृष्णा देवी आदि सैकड़ों की संख्या में वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हृदय से उन्हें याद किया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.