ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत भारत मे प्रथम लिंग वर्गीकृत वीर्य उत्पादन प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक सौ एक करोड़ की लागत की 12 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।
श्यामपुर स्थित उत्तराखण्ड लाईव स्टॉक डेवलेपमेंट बोर्ड में सेक्स शॉर्टेड अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन प्रयोगशाला का लोकार्पण राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। प्रयोगशाल के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने बताया कि शिलान्यास के 6 माह के भीतर प्रयोगशाल ने सेक्स शॉर्टेड सिमन का उत्पादन प्रारम्भ कर दिया है। इसका लाभ राज्य के पशुपालकों को मिलेगा। उन्होंने गारंटी के साथ बताया कि सेक्स शॉर्टेड सिमन का प्रयोग करने वाले पशुपालकों के पशु प्रयोग से मादा बच्चे को जन्म देंने की दर 90 प्रतिशत बढ़ जाएगी। पशुपालकों को उन्नत नश्ल की बछिया तैयार कर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी के साथ ही दुर्घटना का सबब बने सड़कों पर घूमते आवारा गोवंश (सांड)से भी मुक्ति मिलेगी। पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि देहरादून में पशुपालन विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में अत्याधुनिक पशुचिकित्सालय की स्थापना की जा रही है। जिसमे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जायेगा जिससे क्षेत्र के पशुपालकों की वर्षो से चली आ रही मांग पूरी होगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव पशुपालन, महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाई,यू एल ड़ी पी के मुख्य अधिशासी अभियंता डा एम एस नयाल, निदेशक पशुपालन विभाग के के जोशी, डा असीम देव, पुनीत भट्ट, राकेश नेगी, कैलाश उनियाल, अध्यक्ष उत्तराखण्ड पशु चिकित्सा सेवा संघ डॉ आशुतोष जोशी, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार अभिनव आनंद संजीव चौहान, हरीश उप्रेती, विनोद रावत मौजूद रहे ।
एक सौ एक करोड़ की लागत कि विभिन्न योजनाओं का विवरण-
1- सेक्स शॉर्टेड सिमन उत्पादन प्रयोगशाला श्यामपुर, लागत 47,5 करोड़।
2- भ्रूण प्रत्यारोपण प्रशिक्षण केंद्र कालसी में हॉस्टल निर्माण, लागत 463 करोड़।
3- क्रास ब्रीड हिफ़र रियरिंग फार्म पशुलोक श्यामपुर , लागत10,33 करोड़।
4- सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी , भूर्ण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला कालसी देहरादून, लागत 15 करोड़
5-राजकीय बकरी प्रजनन पक्षेप डुंडा उत्तरकाशी, लागत 3,51 करोड़
6- स्टेट रेफरल सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर देहराड़ून, लागत 3,07 करोड़।
7- राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेप थलथुडी उत्तरकाशी, लागत 2,58 करोड़।
8- उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सालय परिषद देहरादून में प्रशिक्षण केंद्र निर्माण, लागत 4,28 करोड़।
9- राजकीय भेद प्रजनन प्रक्षेप खलियान बांगर रुद्रप्रयाग, लागत 2,99 करोड़।
10- राजकीय भेद प्रजनन प्रक्षेप कोपड़धार टेहरी गढ़वाल, लागत 2,64 करोड़।
11- राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेप पीपल कोटी चमोली, लागत 2,50 करोड़।
12- राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेप केदारकांठा चमोली, लागत 2,49 करोड़
एक टिप्पणी भेजें