हरिद्वार:
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत आज नांमाकन के प्रथम दिवस पर बी0एस0पी0 प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा कुल 11 फार्म लिए गये।
फार्म लेने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी श्री अजीत गुप्ता, श्री शीशुपाल सिंह, श्री रहमत अली, श्री त्रिविरेन्द्र सिंह रावत, श्री धर्म सिंह, श्रीमती रिनू, श्री संजय पाल, श्री नरेन्द्र चौहान भारतीय सर्वोदय पार्टी, श्री राजन राठौर, भीम संघ, श्री अंतरिक्ष सैनी, ब0स0पा0 एवं निर्दलीय मौ0 मुर्सलीन कुरैशी।
आज नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या शून्य है।
एक टिप्पणी भेजें