Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार

जनपद में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृत्ति व अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार में लिफ़्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में जनपद प्रभारी श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशीके दिशा निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक, उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना धरासू  पुलिस द्वारा कल को रात्रि में अलग अलग पुलिस टीम घटित कर थानक्षेत्रांतगत छापेमारी की गई ।चैकिंग के दौरान स्थान देवीसौड पुल के पास से अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद नि0- लम्बगांव, थाना- लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल हॉल- पिपलमंडी थाना- धरासू उम्र- 32 वर्ष  को 04 पेटी(144 पव्वे व 24 अद्धे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना धरासू  में अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60में अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त  वीरेन्द्र प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद नि0- लम्बगांव, थाना- लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल हॉल- पिपलमंडी थाना- धरासू उम्र- 32 वर्ष।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 समीप पांडेय
 का0 कमलसिंह का0 लक्ष्मी प्रसाद

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.